Home Breaking News पंचायत चुनाव के बाद अब खाकी के सामने कोरोना की चुनौती, 24...

पंचायत चुनाव के बाद अब खाकी के सामने कोरोना की चुनौती, 24 घंटे सड़क पर रहेगी पुलिस

बेकाबू हो चुकी कोरोना की दूसरी लहर ने लोगों को झकझोर दिया है। शासन-प्रशासन लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहा है। मेडिकल स्टाफ लोगों की जान बचाने को जद्दोजहद कर रहा है। इसी क्रम में पुलिस ने भी मोर्चा संभाल लिया है। बीते साल की तरह पुलिस सड़कों पर उतर आई है। लोगों को खाना खिलाने से लेकर लाकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस 24 घंटे कवायद में जुटी है।पंचायत चुनाव के बाद अब खाकी के सामने कोरोना की चुनौती, 24 घंटे सड़क पर रहेगी पुलिसपुलिस की तैयारी के कारण पंचायत चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। अभी पुलिस की चुनाव की थकान भी नहीं उतरी थी कि कोरोना की चुनौती पुलिस के सामने आ गई। इसके चलते बीते साल की तरह पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया। लाकडाउन का पालन कराने को लेकर शहर और देहात के चौक-चौराहों पर पुलिस सड़कों पर है। पुलिस 24 घंटे मुस्तैद रहकर लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है। बीते साल लाकडाउन में पुलिस का बदला हुआ स्वरूप लोगों के सामने आया था। शनिवार और रविवार को लाकडाउन का पालन कराने के लिए फिलवक्त पुलिस सड़कों पर है।

Must Read

पंचायत चुनाव के बाद अब खाकी के सामने कोरोना की चुनौती, 24 घंटे सड़क पर रहेगी पुलिस