Home Breaking News कोचिंग के पास संदिग्ध युवक दिखे तो देनी होगी पुलिस को सूचना

कोचिंग के पास संदिग्ध युवक दिखे तो देनी होगी पुलिस को सूचना

कोचिंग के पास संदिग्ध युवक दिखे तो देनी होगी पुलिस को सूचना

थाने पर बुधवार को कस्बे के कोचिंग सेंटर संचालकों की कोतवाल द्वारा बैठक ली गई। इसमें बढ़ रही छेड़छाड़ जैसी घटनाओं के साथ छात्रों के आपस में होने वाले विवादों को लेकर संचालकों से वार्ता की।कोचिंग के पास संदिग्ध युवक दिखे तो देनी होगी पुलिस को सूचनाबैठक में कोतवाल धर्मेंद्र राठौर ने बताया कि लगातार बढ़ रही छेड़छाड को रोकने के लिए सभी सेंटर संचालकों को पुलिस का सहयोग करना होगा। कोचिंग के आसपास किसी भी संदिग्ध युवक के दिखाई देने पर तत्काल थाना पुलिस को सूचना देनी होगी। कोचिंग के पास संदिग्ध युवक दिखे तो देनी होगी पुलिस को सूचनावहीं कस्बे में सेंटरों पर पढ़ने वाले छात्रों के पहचान पत्र या कोई भी आईडी संचालक के पास होनी आवश्यक है। कोचिंग करने वाले छात्रों द्वारा कस्बे में कोई भी विवाद करने पर पुलिस को सूचना देनी होगी तथा ऐसे छात्रों पर विशेष ध्यान रखा जाना आवश्यक है। राहुल, धीरू यादव, मुकेश, सौरभ पोसवाल, रजनीश रोहल, दीपांकर, कपिल यादव आदि रहे।

Must Read

कोचिंग के पास संदिग्ध युवक दिखे तो देनी होगी पुलिस को सूचना