Home Breaking News उम्रकैद काट रहे कैदी की कैंसर से मौत

उम्रकैद काट रहे कैदी की कैंसर से मौत

उम्रकैद काट रहे कैदी की कैंसर से मौतमेरठ जेल में लगातार दूसरे दिन बंदी की मौत हुई। हत्या के मामले में आजीवन कारावास काट रहे सिद्धदोष कैदी की कैंसर से सोमवार को मौत हो गई।

वरिष्ठ जेल अधीक्षक बीडी पांडेय ने बताया कि कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव पावली निवासी बुद्धप्रकाश (32) वर्ष 2012 से हत्या के मामले में जेल में बंद था। कोर्ट उसे आजीवन कारावास सुना चुका था। वह कैंसर से जूझ रहा था। हर दूसरे हफ्ते उसे कीमो थैरेपी के लिए दिल्ली के जीटीबी अस्पताल ले जाना पड़ता था।

सोमवार शाम बैरक में अचानक तबीयत खराब हो गई। तत्काल मेडिकल ले जाया गया। पहले कोविड वार्ड में कोरोना जांच हुई। रिपोर्ट निगेटिव आने पर उसे सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया। उपचार के दौरान बुद्धप्रकाश की मौत हो गई। जेल अधीक्षक ने बताया कि परिजनों को सूचित कर दिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

उधर, रविवार को भी एक्साइज एक्ट में अस्थायी जेल में बंद एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर जान दे दी थी। जेल अधीक्षक ने बताया कि खुदकुशी से पहले वह अन्य बंदियों से बात करता था कि अगर परिवारवाले चाहें तो उसकी जमानत करा सकते हैं। इसलिए यह माना जा रहा है कि जमानत न होने से परेशान होकर उसने यह आत्मघाती कदम उठाया।

Must Read

उम्रकैद काट रहे कैदी की कैंसर से मौत