Home Breaking News प्रियंका गांधी 15 घंटे बाद भी लखीमपुर जाने पर अड़ीं, कहा- किसानों...

प्रियंका गांधी 15 घंटे बाद भी लखीमपुर जाने पर अड़ीं, कहा- किसानों से मिलने के बाद ही तोड़ा जाएगा अनशन -सीतापुर में हाउस अरेस्ट….

प्रियंका गांधी 15 घंटे बाद भी लखीमपुर जाने पर अड़ीं, कहा- किसानों से मिलने के बाद ही तोड़ा जाएगा अनशन -सीतापुर में हाउस अरेस्ट....
प्रियंका गांधी 15 घंटे बाद भी लखीमपुर जाने पर अड़ीं, कहा- किसानों से मिलने के बाद ही तोड़ा जाएगा अनशन -सीतापुर में हाउस अरेस्ट....

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सीतापुर में नजरबंद हैं और उन्होंने घोषणा की है कि जब भी पुलिस उन्हें रिहा करेगी तो वह किसानों से मिलने लखीमपुर जरूर जाएंगी। प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी के साथ ही उन्होंने अनशन भी शुरू कर दिया है. उन्होंने किसान परिवारों से मिलने तक भोजन नहीं लेने का ऐलान किया है. रविवार रात 12 बजे लखनऊ से निकली प्रियंका लखीमपुर नहीं पहुंच पाईं. पुलिस से बचने के लिए रास्ते में उन्होंने दो-तीन बार अपने चिर-परिचित अंदाज में वाहन बदले लेकिन सुबह पांच बजे सीतापुर के हरगांव में उसे हिरासत में ले लिया गया. उन्हें सीतापुर पीएसी कैंपस में नजरबंद रखा गया है। सोमवार रात साढ़े सात बजे तक उन्हें छोड़ा नहीं गया। पीएसी कैंप के बाहर कांग्रेसियों का भी भारी जमावड़ा है. कांग्रेसियों ने लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों को मशाल और मोमबत्ती जुलूस के जरिए श्रद्धांजलि भी दी.Read Also:-प्रियंका, मैं जानता हूँ तुम पीछे नहीं हटोगी- तुम्हारी हिम्मत से वे डर गए हैं। .. लखीमपुर कांड पर राहुल गांधी ने कहा

प्रियंका ने कहा कि दबाव के चलते सरकार को मुआवजे की घोषणा करनी पड़ी. ऐसा नहीं होता अगर हम लखीमपुर के लिए नहीं निकलते। उन्होंने सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि विपक्ष को रोकने के लिए अगर इतनी पुलिस लगाई गई है तो किसानों की सुरक्षा के लिए क्यों नहीं? किसान सड़क पर बैठा है, सरकार उन पर अत्याचार कर रही है. पुलिस-प्रशासन का रवैया दिखाता है कि वे किस हद तक जाएंगे। उनके मंत्री का एक बेटा किसानों को कुचल सकता है।

Shudh bharat

उन्होंने सरकार पर हरगांव तक हमें कई बार रोकने की कोशिश करने का आरोप लगाया, लेकिन एक जगह वे पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहे. हमारे सुरक्षाकर्मियों, अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं को छोड़ दिया गया। हम एक कार में सिर्फ पांच लोग थे। जब हम लखीमपुर की सीमा पर पहुंचे तो पुलिसकर्मियों ने हमें रोका और हाथापाई की. गाड़ी की चाबी निकाल ली। मैंने पूछा कि मुझे किस कानून के तहत रोका जा रहा है? मेरे सांसद दीपेंद्र हुड्डा को धक्का दिया गया. मेरे बाकी साथी कार में सवार हो गए। मेरे साथ भी ऐसा ही किया गया। मैंने साफ तौर पर कहा कि कार को घेरना और उसे ढकेलना अपहरण करना ही है। इसके बाद उन्होंने कहा कि आपको 155 के तहत गिरफ्तार किया गया है। प्रियंका ने कहा कि दिल्ली में मुझे यूपी की कानून व्यवस्था के होर्डिंग दिखाई देते हैं लेकिन ऐसा कुछ नहीं है।

advt.

गांधीगिरी का संदेश होए अरेस्ट कमरे में लगाई झाड़ू
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पुलिस हिरासत में अनशन पर बैठी हैं. वह उपवास पर बैठने से पहले कमरे में झाडू भी लगाई। यह जानकारी एमएलसी दीपक सिंह ने दी है। प्रियंका के साथ सांसद दीपेंद्र हुड्डा, नसीमुद्दीन सिद्दीकी मौजूद हैं. उधर, प्रमोद तिवारी, आराधना मिश्रा मोना और सलमान खुर्शीद को रात में ही रास्ते में रोक लिया गया और सोमवार सुबह से ही उन्हें नजरबंद कर दिया गया.

हाउस अरेस्ट सलमान खुर्शीद और प्रमोद तिवारी
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी और सलमान खुर्शीद ने कहा कि लखीमपुर में एक शेरनी निकली है. शेर की सवारी करने वाली दुर्गा है और यह संयोग है कि दो दिन बाद नवरात्रि है, मां दुर्गा का अवतार हो चुका है। उन्होंने कहा कि हमने तीन बार यहां से निकलने की कोशिश की लेकिन हमें नजरबंद कर दिया गया है. सलमान खुर्शीद ने कहा कि सीतापुर पहुंचकर वह एक वकील के तौर पर प्रियंका गांधी की मदद करने की कोशिश करन चाहते हैं।

news shorts

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।

प्रियंका गांधी 15 घंटे बाद भी लखीमपुर जाने पर अड़ीं, कहा- किसानों से मिलने के बाद ही तोड़ा जाएगा अनशन -सीतापुर में हाउस अरेस्ट....
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

प्रियंका गांधी 15 घंटे बाद भी लखीमपुर जाने पर अड़ीं, कहा- किसानों से मिलने के बाद ही तोड़ा जाएगा अनशन -सीतापुर में हाउस अरेस्ट....