Home Breaking News ईमेल पर प्रोजेक्ट फाइल, कैमरे पर वायवा

ईमेल पर प्रोजेक्ट फाइल, कैमरे पर वायवा

ईमेल पर प्रोजेक्ट फाइल, कैमरे पर वायवा

मेरठ-सहारनपुर मंडल के लॉ कॉलेजों में बीए-एलएलबी एवं एलएलबी कोर्स में छात्र-छात्राओं के दिसंबर 2019 में विषम सेमेस्टर के वायवा ऑनलाइन होंगे। छात्रों को ईमेल पर प्रोजेक्ट फाइल प्रस्तुत करनी होगी। छात्रों को सवालों के जवाब कैमरे के सामने देने होंगे। एक समय में केवल एक ही छात्र ऑनलाइन रहेगा।

विवि ने बुधवार को विषम सेमेस्टर में मौखिक परीक्षा कराने की गाइडलाइन जारी कर दी। विवि के अनुसार ऑनलाइन परीक्षा में छात्रों की सहमति अनिवार्य होगी। बिना सहमति छात्र के ऑनलाइन वायवा नहीं हो सकेंगे। विवि के अनुसार छात्रों को अपनी प्रोजेक्ट फाइल सब्मिट करनी जरुरी होगी, लेकिन यह केवल ईमेल या परीक्षक को प्रत्यक्ष रूप से प्रस्तुत की जा सकेगी। विवि के अनुसार परीक्षा प्रारंभ से अंत तक लिंक जनरेट करने, उपस्थिति एवं अनुशासन सहित सभी काम कॉलेज को करने होंगे। परीक्षक अपने स्थान या संबंधित कॉलेज से परीक्षा संचालित कर सकेंगे।

चौ.चरण सिंह विवि ने अंग्रेजी में प्री-पीएचडी कोर्सवर्क में चयनित छात्रों की सूची जारी कर दी है। छात्र 10 सितंबर तक प्रवेश करा सकेंगे। जो छात्र अवमुक्त श्रेणी में जेआरएफ के आधार पर पूर्व की आरडीसी में शामिल होकर पीएचडी के लिए पंजीकृत हो चुके हैं उन्हें भी दस सितंबर तक निर्धारित फीस जमा कराते हुए प्रवेश लेना होगा।

Must Read

ईमेल पर प्रोजेक्ट फाइल, कैमरे पर वायवा