Home Breaking News मवाना में रोडवेज डिपो बनाने का प्रस्ताव लखनऊ भेजा

मवाना में रोडवेज डिपो बनाने का प्रस्ताव लखनऊ भेजा

नया साल दुश्वारियों के पथ पर सरकते-सरकते मवाना तहसील क्षेत्र के लोगों के लिए अच्छी खबर लेकर आया है। उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम लोगों को जल्द नई रोडवेज डिपो की सौगात देने की तैयारी में है। मवाना बस अड्डे को अब डिपो बनाया जाएगा। रोडवेज अफसरों ने तीन दिन पहले लखनऊ मुख्यालय को प्रस्ताव भेज दिया है। परिवहन मंत्री, परिवहन निगम के चेयरमैन, प्रबंधक निदेशक व प्रमुख सचिव को प्रस्ताव भेज दिया है।मवाना में रोडवेज डिपो बनाने का प्रस्ताव लखनऊ भेजामवाना बस अड्डा पूर्व में निजी जमीन पर बना हुआ था। बस अड्डे की 1.76 हेक्टेयर भूमि का शासन ने अधिग्रहण किया। मामला न्यायालय में पहुंचा, जहां से परिवहन निगम के पक्ष में फैसला हुआ। रोडवेज अफसरों के मुताबिक डिपो निर्माण के लिए जमीन का निगम के नाम होना जरूरी है।मवाना में रोडवेज डिपो बनाने का प्रस्ताव लखनऊ भेजासूत्रों का दावा है कि मवाना बस अड्डे की भूमि अब यूपीएसआरटीसी के नाम हो चुकी है। इसी कारण इसके विस्तारीकरण के साथ रोडवेज डिपो बनाने की प्रक्रिया पर ध्यान दिया गया है। मवाना रोडवेज स्टैंड पर डिपो बनाए जाने से जहां क्षेत्र के लाखों यात्रियों का फायदा होगा, वहीं परिवहन निगम की भी आय में इजाफा होने की पूरी संभावनाएं है। अभी तक अनेक महत्वपूर्ण नगरों तक जाने के लिए इस क्षेत्र के लोगों को पहले मवाना से मेरठ आना पड़ता है।

Must Read

मवाना में रोडवेज डिपो बनाने का प्रस्ताव लखनऊ भेजा