Home Breaking News कृषि कानून समेत अन्य मांगों को लेकर मवाना खुर्द में किसान संगठन...

कृषि कानून समेत अन्य मांगों को लेकर मवाना खुर्द में किसान संगठन का धरना

अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वयक समिति के आह्वान पर किसानों के विभिन्न संगठन ने गुरुवार को कृषि कानून वापस लेने, ब्याज समेत गन्ना भुगतान आदि मांगों को लेकर मवाना खुर्द में धरना दिया।कृषि कानून समेत अन्य मांगों को लेकर मवाना खुर्द में किसान संगठन का धरनाराष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के मंडल अध्यक्ष रामवीर सिंह, किसान नेता मानवेंद्र वर्मा, चौ.हरवीर सिंह निलोहा, अशोक पंवार, विजयपाल सिंह आदि पदाधिकारी ट्रैक्टर ट्राली बने संसाधनों में सवार होकर गुरुवार दोपहर मवाना खुर्द पुलिस चौकी के पास एकत्र हो गए।

जहां सड़क किनारे धरना देते हुए कृषि कानून को काला कानून बताते हुए केंद्र सरकार से वापस लेने की मांग की।बिजली की बढ़ी दरों को वापस लेने, गन्ने का ब्याज सहित भुगतान किये जाने, पराली व गन्ने की पत्ती जलाने पर जुर्माने व सजा का कानून वापस लेने व पुलिस उत्पीड़न रोकने इत्यादि मांग रखी। इस दौरान अशोक पंवार, विजयपाल सिंह बिराना, सतवीर नागर, सतेंद्र चौधरी, सुशील शर्मा, संजय शर्मा आदि ने भी अपने विचार रखे।

Must Read

कृषि कानून समेत अन्य मांगों को लेकर मवाना खुर्द में किसान संगठन का धरना