Home Breaking News दोबारा बंद होंगे पब्लिक स्कूल

दोबारा बंद होंगे पब्लिक स्कूल

स्कूल खुलने के बाद से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं। विद्यार्थियों के साथ शिक्षक भी संक्रमित हो रहे हैं। ऐसे में पब्लिक स्कूलों ने फिर से बंद करने पर विचार करना शुरू कर दिया है। स्कूलों के अनुसार संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। वहीं, छात्रों की संख्या भी लगातार घट रही है। ऐसे में दो-चार छात्रों के लिए पूरा स्कूल खोलना उचित नहीं है।

छात्रों को फिलहाल दीवाली तक स्कूल न बुलाया जाए। दीवाली बाद संक्रमण की स्थिति को देखकर स्कूल खोले जाने के बारे में निर्णय किया जाए। अभी प्री बोर्ड, बोर्ड प्रैक्टिकल सभी कुछ होने हैं। सिटी कार्डिनेटर व केएल इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर के अनुसार कोरोना संक्रमण बढ़ना छात्रों के लिए ठीक नहीं है। छात्रों को सुरक्षित रखना अत्यंत आवश्यक है। वैसे भी स्कूल में छात्रों की संख्या बहुत कम है। ऐसे में बच्चों को परेशानी में न डाला जाए। सेंट जोंस स्कूल भी दीवाली बाद खुलेगा। दीवान पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य एके दुबे के अनुसार छात्रों की सुरक्षा प्रमुख है। इसलिए संक्रमण के हालात देखकर ही निर्णय किया जाएगा।

Exit mobile version