Home Breaking News मेरठ से लखनऊ जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस अनिश्चितकाल के लिए रद्द, जानिए...

मेरठ से लखनऊ जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस अनिश्चितकाल के लिए रद्द, जानिए क्या है वजह

मेरठ से लखनऊ जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस अनिश्चितकाल के लिए रद्द, जानिए क्या है वजह
मेरठ से लखनऊ जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस अनिश्चितकाल के लिए रद्द, जानिए क्या है वजह

मेरठ से लखनऊ जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन अनिश्चित काल के लिए रद्द कर दी गई है। इस ट्रेन के रद्द होने से मेरठ से लखनऊ जाने वाली सिर्फ एक ट्रेन नौचंदी एक्सप्रेस ही बचती है। राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन की वजह से लोकल पैसेंजर को फायदा होता है। मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन के अधीक्षक आर पी सिंह का कहना है कि कोयले की आपूर्ति सुचारु रूप से हो इसलिए इस ट्रेन को रद्द किया गया है। उनके मुताबिक ज्यादा से ज्यादा कोयला थर्मल प्लांट पहुंचाया जाए इसे ध्यान में रखते हुए राज्यरानी ट्रेन को अऩिश्चितकाल के लिए रद्द किया गया है।Read Also:-Indian Railways : रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, लखनऊ से चलेगी डबल डेकर ट्रेन, जानिए कब से संचालन शुरू होगा

स्टेशन अधीक्षक आर पी सिंह का कहना है कि अब ये ट्रेन यार्ड में स्टेबल कर दी जाएगी। उनके मुताबिक पैसेंजर गाड़ी ज्यादा चलती है तो मालगाड़ी को सीधा रास्ता नहीं मिलता है। और अब जबकि राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दी गई है तो गुड्स ट्रेन को सीधा रास्ता मिलेगा।

गौरतलब है कि राज्यरानी ऐसी ट्रेन हैं जो दिन में चलती है और ये ज्यादातर सिटिंग ट्रेन ही है। ये ट्रेन अलग अलग स्टेशन में रुकते हुए लखनऊ पहुंचती है। हापुड़ मुरादाबाद रामपुर बरेली अमरोहा शाहजहांपुर सहित लखनऊ के यात्रियों के लिए अब ख़ासी मुश्किल होने वाली है। आमतौर पर लोकल पैसेंजर इस ट्रेन में ज्यादा होते हैं।

स्टेशन पर कोरोना टेस्ट शुरू
उधर एनसीआर में कोरोना के केस बढ़ते ही रेलवे स्टेशन पर टेस्टिंग शुरु हो गई है। मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन पर रैंडम एंटीजन टेस्टिंग की जा रही है। यहां कई राज्यों से चलने वाली ट्रेनें आती हैं। मुम्बई उड़ीसा सहित साउथ की कई ट्रेनें भी मेरठ होकर गुज़रती हैं। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि सुबह से शाम तक स्टेशन पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रहती है।

whatsapp gif

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।

मेरठ से लखनऊ जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस अनिश्चितकाल के लिए रद्द, जानिए क्या है वजह
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

मेरठ से लखनऊ जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस अनिश्चितकाल के लिए रद्द, जानिए क्या है वजह