यह संयोग ही है कि मंदोदरी (मय दानव की पुत्री) का किरदार, रामायण सीरियल में मेरठ की ही एक बेटी ने निभाया था। रामानंद सागर की रामायण में मेरठ निवासी मशहूर अभिनेता और ट्रेजडी किंग भारत भूषण की बेटी अपराजिता भूषण ही रामायण में रावण की पत्नी मंदोदरी बनी थीं।
मेरठ की बेटी ने मंदोदरी का किरदार अदा किया था, यह सच्चाई आज 33 साल बाद सामने आई है, क्योंकि इंटरनेट पर गलत जानकारी के कारण आज तक किसी अन्य महिला को करोड़ों दर्शक मंदोदरी मानते रहे।
मेरठ के लिए गौरव की बात है कि देशभर को राम की कहानी से परिचित कराने वाले सीरियल रामायण के दो अहम किरदार राम और मंदोदरी मेरठ की धरती पर ही पैदा हुए।
अपराजिता ने फोन पर बात कर अपनी जिंदगी से जुड़ी यादें अमर उजाला के साथ साझा कीं।
राम और मंदोदरी का एक शहर से नाता
रामायण की कहानी के अनुसार श्रीराम रावण का वध करते हैं। रावण को मेरठ का दामाद भी माना जाता है, क्योंकि प्रचलित है कि रावण की पत्नी मंदोदरी के पिता मय दानव के नाम पर ही मेरठ बसा। सीरियल में राम का किरदार मेरठ के बेटे अरुण गोविल ने निभाया। उनके शत्रु रावण की पत्नी मंदोदरी का किरदार इसी शहर के मशहूर अभिनेता भारत भूषण की बेटी अपराजिता भूषण ने निभाया।
अपराजिता भूषण और अमर उजाला के बीच हुई इस वार्ता को विस्तार से पढने के लिए क्लिक करें