रोजाना बारिश से रैपिड रेल के पिलर का कार्य प्रभावित हो रहा है। इसी के चलते अब रात में भी एलएंडटी निर्माण कार्य करेगी। इसके लिए दिल्ली रोड पर सोलर लाइटें लगाने का काम शुरू हो गया है। बृहस्पतिवार को सड़क के बीच लगाए गए डिवाइडर पर रिफलेक्टर लाइटें लगा दी गईं। काम को गति देने के लिए कास्टिंग यार्ड से कई मशीन मंगाई गई हैं।
एक और मशीन को उद्योगपुरम के सामने लगाया गया है। इसके अलावा पिलर भरने के लिए कंकरीट मशीन को लगाया जा रहा है। इससे काम को रफ्तार मिलेगी। वहीं, एक-दो दिन में कुछ अत्याधुनिक मशीनें भी परतापुर पहुंचने वाली हैं। एलएंडटी कंपनी के इंजीनियरों ने बृहस्पतिवार को भी परतापुर में निरीक्षण कर कर्मचारियों को निर्देश दिए।
उधर भूडबराल रजवाहे से मोहिददीनपुर के बीच मार्ग चौड़ीकरण का काम भी तेज कर दिया गया। परतापुर थाने के सामने बड़ी संख्या में सीज किए गए वाहनों के कारण मार्ग चौड़ीकरण में बाधा आ रही है। एनसीआरटीसी ने थाना पुलिस को कई बार सड़क से वाहनों को हटवाने के लिए पत्र दिया है, लेकिन अभी तक वाहन नही हटाए गए हैं।