Home Breaking News तेजी से दिख रहा टीकाकरण का असर, छह माह बाद कोरोना के...

तेजी से दिख रहा टीकाकरण का असर, छह माह बाद कोरोना के एक्टिव केस सबसे कम

तेजी से दिख रहा टीकाकरण का असर, छह माह बाद कोरोना के एक्टिव केस सबसे कम

भारत में तेजी से टीकाकरण का असर दिखना शुरू हो गया है। देशभर में एक बार फिर कोरोना के नए मामले 30 हजार के पार पहुंच गए हैं. हालांकि, राहत की सबसे बड़ी बात यह है कि भारत में कोरोना के सक्रिय मामले तेजी से घट रहे हैं और अब यह कुल मामलों का केवल 0.95 प्रतिशत रह गया है, जो मार्च 2020 के बाद का सबसे निचला स्तर है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक 30 हजार 256 भारत में पिछले एक दिन के अंदर कोरोना के नए मामले सामने आए हैं.

वहीं, अब इलाज किए गए कोरोना मरीजों की संख्या 3 लाख 18 हजार 181 हो गई है, जो पिछले 183 दिनों में सबसे कम है। कोरोना से ठीक होने वालों की दर भी बढ़कर 97.72 प्रतिशत हो गई है।

पिछले एक दिन में कोरोना के 43 हजार 938 मरीज ठीक हुए हैं. देश में अब तक कोरोना के 3 करोड़ 27 लाख 15 हजार 105 मरीज ठीक हो चुके हैं.

news shorts

हालांकि इस दौरान देशभर में 295 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई और अब देश में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 4 लाख 45 हजार 133 पहुंच गया है.

केरल अभी भी सबसे बड़ा तनाव बना हुआ है। कुल मामलों में से 19 हजार 653 अकेले इसी राज्य के हैं। वहीं, देश भर में दर्ज हुई कुल मौतों में से 152 केरल में ही हुई हैं।

ortho

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।

तेजी से दिख रहा टीकाकरण का असर, छह माह बाद कोरोना के एक्टिव केस सबसे कम
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

तेजी से दिख रहा टीकाकरण का असर, छह माह बाद कोरोना के एक्टिव केस सबसे कम