Home Breaking News मेरठ में 15 लाख की लूट का खुलासा : व्यापारी के नौकर...

मेरठ में 15 लाख की लूट का खुलासा : व्यापारी के नौकर ने की थी रेकी, घटना से पहले रिहर्सल भी किया; 2 गिरफ्तार

मेरठ में 15 लाख की लूट का खुलासा : व्यापारी के नौकर ने की थी रेकी, घटना से पहले रिहर्सल भी किया; 2 गिरफ्तार

उत्तरप्रदेश की मेरठ पुलिस और एसओजी टीम ने बीते माह भावनपुर क्षेत्र में व्यापारी अमित अग्रवाल से हुई लूट का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि चार बदमाश अभी फरार हैं। पुलिस के मुताबिक वारदात में व्यापारी का नौकर भी शामिल है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा पकड़ा गया दूसरा आरोपी शातिर अपराधी है और उसने 2015 में मुजफ्फरनगर में पेशी पर आए बदमाश की पुलिस कस्टडी में ही गोली मारकर हत्या कर दी थी। 

दरअसल तेल व्यापारी अमित अग्रवाल बीती 26 जुलाई को भावनपुर के हसनपुर क्षेत्र से कैश कलेक्शन कर अपनी कार से लौट रहे थे। रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और तमंचा दिखाकर 14 लाख 90 हजार रुपये से भरा बैग लूटकर फरार हो गए थे। पुलिस ने मामले की जांच के दौरान घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए, इसके अलावा व्यापारी के कर्मचारियों से भी सख्ती से पूछताछ की। 

dr vinit

7 लोग घटना में शामिल

पुलिस के मुताबिक जांच में व्यापारी के नौकर सरताज उर्फ पहाड़ी की भूमिका सामने आई। सरताज मेरठ के लिसाड़ी गेट क्षेत्र का रहने वाला है। सरताज ने पुलिस कि वे बीते दो माह से व्यापारी से लूट की योजना बना रहे थे। इसके लिए उसने मुजफ्फरनगर क रहने वाले अपने रिश्तेदार शाहिद उर्फ फटा और शहजाद को योजना बताई। तीनों ने इस योजना में अपने चार साथियों को और शामिल कर लिया। दो माह तक तेल व्यापारी की रेकी कर हर जानकारी अपने दोनों रिश्तेदारों को दी। घटना वाले दिन भी सरताज ने शाहिद को व्यापारी अमित अग्रवाल की लोकेशन दी और घटना से पहले लूट का रिहर्सल भी कराया। 

दो महीने से चल रही थी प्लानिंग

पुलिस के मुताबिक योजना के मुताबिक घटना वाले दिन भी सरताज रोज की तरह ही अपने काम पर पहुंचा और शाहिद और उसके साथियों को अमित की लोकेशन दी। इसके बाद दोपहर करीब साढ़े 12 बजे जब अमित कैश एकत्र कर लौट रहे थे तब रास्ते में चार बदमाशों ने उनसे कैश से भरा बैग लूट लिया ओर फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने जिस स्प्लेंडर मोटर साइकिल का वादरात में इस्तेमाल किया वह उन्होंने दिल्ली के जाफराबाद क्षेत्र से चोरी की थी। घटना के बाद आरोपी इस मोटरसाइकिल को लिसाड़ी गेट क्षेत्र में छोड़कर फरार हो गए थे।

ankit

एक आरोपी ने पुलिस कस्टडी में की थी बदमाश की हत्या

पलिस को आरोपियों के पास से पांच लाख रुपये, क तमंचा 315 बोर व दो कारतूस 315 बोर और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पुलिस के मुताबिक घटना में शामिल फैसल बेहद शातिर अपराधी है और उसपर मुजफरनगर के अलग-अलग थानों में आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं। फैसल ने वर्ष 2015 में पुलिस कस्टडी में ही पेशी पर आए बदमाशा आशिफ जायदा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। आशिफ को पुलिस नैनी जेल प्रयागराज से मुजफफरनगर पेशी पर लाई थी, इसी दौरान फैसल ने सरेआम उसकी हत्या कर दी थी।

गिरफ्तार आरोपी

1. सरताज उर्फ पहाडी पुत्र रियाजुद्दीन निवासी तारापुरी, थाना लिसाडी गेट) 
2. शाह फैसल उर्फ छोटे पुत्र आकिल निवासी मुजफ्फरनगर  ( घटना करने वाला )


फरार आरोपी

1. शाहिद उर्फ छाती फटा पुत्र युसुफ निवासी ग्राम सरवट मु0 नगर हाल पता गोटे शाह वाली गली नई मण्डी थाना कोतवाली सहारनपुर ( घटना करने वाला ) 
2. शहजाद पुत्र युसुफ निवासी ग्राम सरवट मु0 नगर हाल पता गोटे शाह वाली गली नई मण्डी थाना कोतवाली सहारनपुर ( रैकी करने वाला ) 
3. शोएब उर्फ बुलट पुत्र नामालूम नि0 लिसाडी गेट मेरठ ( घटना करने वाला )
4. एक अन्य अज्ञात ( घटना करने वाला ) 
advt.
मेरठ में 15 लाख की लूट का खुलासा : व्यापारी के नौकर ने की थी रेकी, घटना से पहले रिहर्सल भी किया; 2 गिरफ्तार
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

मेरठ में 15 लाख की लूट का खुलासा : व्यापारी के नौकर ने की थी रेकी, घटना से पहले रिहर्सल भी किया; 2 गिरफ्तार