Home Breaking News ऋषभ अकादमी मामला : रंजीत जैन पर 25 करोड़ के गबन का...

ऋषभ अकादमी मामला : रंजीत जैन पर 25 करोड़ के गबन का आरोप, प्रेस वार्ता में ये बोले अजय जैन

जैन समाज एवं स्कूल प्रबंध समिति के पदाधिकारियों व शिक्षकों ने ऋषभ एकेडमी के संचालन की जिम्मेदारी अजय जैन और सीए संजय जैन को दी है। अगले चुनाव होने तक दोनों ही स्कूल का संचालन करेंगे। गुरुवार को स्कूल में आयोजित प्रेस वार्ता में अजय जैन ने बताया कि रंजीत जैन ने वर्ष 2014 से अब तक स्कूल प्रबंध समिति के करीब 25 करोड़ रुपये का गबन किया है।

इस साल एक अप्रैल से लेकर अब तक एक करोड़ से अधिक रुपये फीस के तौर पर स्कूल को मिले हैं। इनमें से 57 लाख का हिसाब नहीं मिल रहा है। इसके साथ ही 10वीं व 12वीं के बोर्ड परीक्षा आवेदन शुल्क के रूप में करीब 10 लाख 58 हजार रुपये स्कूल को मिले हैं, लेकिन यह सीबीएसई में जमा नहीं कराई गई है।

अजय जैन ने बताया की उन्हें स्कूल अकाउंट से जो दस्तावेज मिले हैं, उनमें शिक्षकों को वेतन के रूप में 30,000, 32000, 42000 आदि पर हस्ताक्षर कराए गए हैं जबकि शिक्षकों को 12,000 व 15000 ही भुगतान किए गए हैं। इन सभी गबन से संबंधित कागजात के साथ जिलाधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक को शिकायत करते हुए यह मांग की गई है कि सरकार स्कूल का अधिग्रहण कर लें। अजय जैन व संजय जैन ने प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार दोनों से ही यह मांग करते हुए तत्काल प्रभाव से रिसीवर नियुक्त करने की मांग की है।

Must Read

ऋषभ अकादमी मामला : रंजीत जैन पर 25 करोड़ के गबन का आरोप, प्रेस वार्ता में ये बोले अजय जैन