Home Breaking News ट्रांसलेम के छात्र से फौजी बनकर ओएलएक्स पर ठगी

ट्रांसलेम के छात्र से फौजी बनकर ओएलएक्स पर ठगी

ट्रांसलेम के छात्र से फौजी बनकर ओएलएक्स पर ठगी

ट्रांसलेम एकेडमी के छात्र के साथ ओएलएक्स पर फौजी बनकर सवा लाख रुपये ठग लिए गए। साइबर सेल मामले की छानबीन कर रही है। खुलासा हुआ कि इसी आईडी से पहले भी तीन बार लोगों को शिकार बनाया जा चुका है।

खतौली मुजफ्फरनगर के मोहम्मद फैसल मेरठ शास्त्रीनगर में अपने रिश्तेदार के यहां रहते हैं। वह यहां ट्रांसलेम एकेडमी में पढ़ाई कर रहे हैं। फैसल ने बताया कि उन्हें 15 अगस्त को ओएलएक्स पर मैसेज मिला कि एक फौजी अपना आईफोन बेचना चाहता है। ठग ने फौजी वर्दी में फोटो, कैंटीन और आईकार्ड आदि की जानकारी साझा की।

website-design-company-company

विश्वास जमने के बाद ठग ने फैसल से अपने पेटीएम अकाउंट में एक बार में करीब साढ़े आठ हजार रुपये और दूसरी बार में 75 सौ रुपये ट्रांसफर कराए। चार दिन पहले आरोपी ने तकनीकी खराबी का हवाला देते हुए फैसले के फोन-पे अकाउंट की जानकारी ले ली। इसके बाद, खाते से कुल सवा लाख रुपये निकाल लिए गए। मोबाइल फोन की डिलीवरी नहीं होने पर ठगी का पता चला।

Must Read

ट्रांसलेम के छात्र से फौजी बनकर ओएलएक्स पर ठगी