Home Breaking News मुजफ्फरनगर में महापंचायत की वजहा से रूट डायवर्जन : जीआईसी मैदान की...

मुजफ्फरनगर में महापंचायत की वजहा से रूट डायवर्जन : जीआईसी मैदान की ओर कोई वाहन नहीं आएगा, किसानों के लिए बने 6 पार्किंग स्थल

मुजफ्फरनगर में महापंचायत की वजहा से रूट डायवर्जन : जीआईसी मैदान की ओर कोई वाहन नहीं आएगा, किसानों के लिए बने 6 पार्किंग स्थल
मुजफ्फरनगर में महापंचायत की वजहा से रूट डायवर्जन : जीआईसी मैदान की ओर कोई वाहन नहीं आएगा, किसानों के लिए बने 6 पार्किंग स्थल

किसान महापंचायत के चलते 5 सितंबर को यूपी के मुजफ्फरनगर में वाहनों का रूट डायवर्जन होगा. पुलिस ने रूट प्लान और पार्किंग स्थलों की सूची जारी कर दी है.
प्रदर्शनी मैदान और गोदाम नंबर एक साईं मंदिर के सामने मैदान में बसें खड़ी की जाएंगी। इस्लामिया इंटर कॉलेज, डीएवी कॉलेज ग्राउंड, मॉल गोदाम नंबर पर ट्रैक्टर-ट्रॉलियां खड़ी की जाएंगी। नई गुरमंडी स्थल पर बसें और ट्रैक्टर-ट्रॉलियां खड़ी की जाएंगी। वाहनों की आवाजाही बनाए रखने के लिए अतिरिक्त यातायात पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।Read Also:-उत्तर प्रदेश अस्पतालों की ओपीडी में पहुंचने वाले अधिकतर मरीजों को बुखार और सर्दी-खांसी के, कुछ को सांस लेने में भी दिक्कत है।

advt.

मुजफ्फरनगर में यह होगा रूट डायवर्जन

  • मीनाक्षी चौक- डीएवी-इस्लामिया कॉलेज में खड़ी होगी ट्रैक्टर ट्राली. प्रदर्शनी मैदान में जाएं।
  • मदन स्वीट्स- मदन स्वीट्स से बस माल गोदाम नंबर -1 के लिए बाएं मोड़ लेगी और ट्रैक्टर-ट्रॉली सीधे रेलवे रोड के माध्यम से माल गोदाम नंबर -2 पर जाएगी।
  • नवीनता चौक – रामपुर तिराहे की ओर से आने वाले वाहन सीधे शिव चौक की ओर नहीं जाएंगे। बाएं मुड़ें और मालवीय चौक से होते हुए मदन स्वीट्स स्क्वायर की ओर जाएं।
  • सुजादु चौकी-बहलाना चौक से आने वाले वाहन राइट सर्कुलर रोड की ओर नहीं जाकर मीनाक्षी की ओर जाएंगे।
  • शामली अड्डा – पिन्ना की ओर से आने वाले वाहन शामली स्टैंड से खालापार होते हुए मीनाक्षी की ओर जाएंगे.
  • जनसठ की ओर- जनसठ की ओर से आने वाला यातायात अलमासपुर चौराहे से मुड़कर मंडी की ओर जाएगा।
devanant hospital

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।

मुजफ्फरनगर में महापंचायत की वजहा से रूट डायवर्जन : जीआईसी मैदान की ओर कोई वाहन नहीं आएगा, किसानों के लिए बने 6 पार्किंग स्थल
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

मुजफ्फरनगर में महापंचायत की वजहा से रूट डायवर्जन : जीआईसी मैदान की ओर कोई वाहन नहीं आएगा, किसानों के लिए बने 6 पार्किंग स्थल