Home Breaking News बुलंदशहर में मतपेटियों को तोड़कर बिखेर दिए वोट, 62.66 फीसद हुआ मतदान

बुलंदशहर में मतपेटियों को तोड़कर बिखेर दिए वोट, 62.66 फीसद हुआ मतदान

बुलंदशहर जिले में छुटपुट हंगामे के बीच गुरुवार को सुबह सात बजे से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया। जिलेभर में बनाए गए 3593 पोलिंग बूथों पर मतदाता पहुंचने लगे। बीच-बीच में पीठासीन अफसरों पर आरोप लगते रहे। फर्जी वोटिंग की शिकायतें भी मिलती रही। जिन पर अफसर कार्रवाई पीठासीन बदलते रहे। बुलंदशहर में मतपेटियों को तोड़कर बिखेर दिए वोट, 62.66 फीसद हुआ मतदानलाठी भांजकर पुलिसकर्मी माहौल को शांत करते रहे। दो घंटे में सभी तहसीलों के पोलिंग बूथों पर 9.47 फीसद मतदान हुआ। दिन चढ़ते ही मतदाताओं में भी उत्साह भरने लगा और पूर्वाहन 11 बजे तक मतदान का ग्राफ 23.4 फीसद पहुंच गया। बुलंदशहर में दोपहर एक बजे तक 37.47 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं दो बजे तक मतदान फीसद का आंकड़ा 40 के पार पहुंच गया। वहीं शाम पांच बजे तक वोटिंग समाप्त होने तक 62.66 प्रतिशत ही मतदान हुए।

Must Read

बुलंदशहर में मतपेटियों को तोड़कर बिखेर दिए वोट, 62.66 फीसद हुआ मतदान