Home Breaking News बराती हो या घराती...पहले सैनिटाइजेशन, इन नियमों का करना होगा पालन

बराती हो या घराती…पहले सैनिटाइजेशन, इन नियमों का करना होगा पालन

अनलाक पांच में सामाजिक आयोजन में शामिल होने वाले लोगों की संख्या सौ से बढ़ाकर 200 की गई है। इससे मंडप संचालक और बुकिंगकर्ता दोनों को ही राहत मिली है। विवाह में कम मेहमान शामिल होने की वजह से बुकिंग कराने को लेकर बुकिंगकर्ता व मंडप संचालक के बीच कई बार तालमेल नहीं बैठ रहा था। ऐसे में इस निर्णय से काफी हद तक उनकी समस्या समाधान हुआ है।
बराती हो या घराती...पहले सैनिटाइजेशन, इन नियमों का करना होगा पालन
महामारी को देखते हुए शासन द्वारा जारी गाइडलाइन व शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए मंडप संचालक अब आयोजन में कुछ फेरबदल करेंगे। बंद हाल में क्षमता से आधे व अधिकतम दो सौ लोगों को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम के प्रबंधन में भी बदलाव लाजिमी हैं। साथ ही मेहमानों के बैठने से लेकर खाने-पीने के स्टाल आदि को ध्यान में रखते हुए परिवर्तन की तैयारी की जा रही है।

बचाव के लिए ये करने होंगे उपाय

– प्रत्येक मेहमान की थर्मल स्कैनिंग के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा

– आयोजन स्थल पर मेहमानों के बैठने के लिए उचित दूरी के साथ कुर्सियां लगाई जाएंगी।

– मेहमानों के हाथों को सैनिटाइज कराने के लिए वेटर की तरह ही कुछ कर्मचारी तैनात होंगे, जो समय-समय पर हाथ सैनिटाइज कराते रहेंगे।

– खाने के समय भीड़ न लगे, इसके लिए भोजन के स्टाल दूर-दूर लगाएं जाएंगे।

– भोजन के एक डोंगा से दूसरे के बीच की दूरी करीब छह फीट रखी जाएगी।

Must Read

बराती हो या घराती...पहले सैनिटाइजेशन, इन नियमों का करना होगा पालन