Home कोविड बाजारों को सैनिटाइज करने निकली फायर फाइटर की टीम

बाजारों को सैनिटाइज करने निकली फायर फाइटर की टीम

बाजारों को सैनिटाइज करने निकली फायर फाइटर की टीममेरठ में नौ जून से बाजारों और पार्कों को खोलने की तैयारी की जा रही है। आठ जून तक इसको लेकर गाइडलाइन भी आ जाएगी। ऐसे में पुलिस और फायर विभाग की टीम ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। बाजारों और महत्वपूर्ण चौराहों को सैनिटाइज करने का काम शुरू कर दिया गया है। साथ ही सड़कों और इसके आसपास के इलाकों में भी दवा का छिड़काव किया जा रहा है। ऐसा करने से संक्रमण को फैलने से रोका जा सकेगा।

बाजारों को सैनिटाइज करने निकली फायर फाइटर की टीम

सीएफओ अजय शर्मा ने बताया कि बाजारों को जल्द ही नियमों के साथ खोला जाएगा। ऐसे में सड़कों और बाजारों में लोगों की आवाजाही बढ़ेगी। अनलॉक-1 के लिए पुलिस और फायर विभाग को तैयार रहने को कहा है। ऐसे में उनकी टीम लगातार प्लानिंग कर रही है और दवा के छिड़काव पर जोर दिया जा रहा है। इसी क्रम में फायर फाइटर की टीम को महत्वपूर्ण बाजार जैसे बेगमपुल, आबूलेन, घंटाघर का कोटला बाजार, सेंट्रल मार्केट, हापुड़ अड्डा और कुछ अन्य बाजारों को पूरी तरह से सैनिटाइज करने का काम किया जा रहा है। इसी क्रम में फायर टीम अपने पूरे काफिले के साथ बेगमपुल और आबूलेन पर पहुंची थी। सीएफओ ने बताया कि दवा का छिड़काव करते हुए वहां संक्रमण का खतरा कम करने का प्रयास किया जा रहा है। ये अभियान लगातार जारी रहेगा और बाजार खुलने के बाद भी रोजाना इसी तरह से काम किया जाएगा।

मेरठ फायर टीम के 55 लोग इस काम में लगे हैं। साथ ही 5 फायर टैंडर, दो प्रेशर वाली स्प्रे मशीन और बाकी वाहनों को इस काम पर लगाया गया है। इन लोगों को भी संक्रमण से बचाने के लिए विशेष बॉडी सूट दिए गए हैं, ताकि कोई परेशानी न हो। साथ ही अभियान से जुड़े लोगों को निर्देश हैं कि वह तमाम गाइडलाइन का पालन करें।

Must Read

बाजारों को सैनिटाइज करने निकली फायर फाइटर की टीम