Home Breaking News अब हर वक्त आसमान से होगी देश की सीमाओं की निगरानी, 28...

अब हर वक्त आसमान से होगी देश की सीमाओं की निगरानी, 28 मार्च को लॉन्‍च होगा जियो इमेजिंग उपग्रह

अब हर वक्त आसमान से होगी देश की सीमाओं की निगरानी, 28 मार्च को लॉन्‍च होगा जियो इमेजिंग उपग्रह

भारत देश की सीमाओं पर आसमान से भी सटीक नजर रखने में जल्द ही सक्षम हो जाएगा। यही नहीं, वह प्राकृतिक आपदाओं की त्वरित निगरानी करने में भी योग्यता हासिल कर लेगा। दरअसल, यह सब होगा इस महीने की 28 तारीख को प्रक्षेपित किए जाने वाले अर्थ ऑब्जर्वेशन सेटेलाइट यानी पृथ्वी का अवलोकन करने वाले उपग्रह से। जीसैट-1 नामक इस उपग्रह को आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में स्थित श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से जीएसएलवी-एफ 10 रॉकेट से प्रक्षेपित किया जाएगा। अब हर वक्त आसमान से होगी देश की सीमाओं की निगरानी, 28 मार्च को लॉन्‍च होगा जियो इमेजिंग उपग्रहइसरो (Indian Space Research Organisation, ISRO) के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन 28 मार्च को इस जियो इमेजिंग उपग्रह (Geo imaging satellite) को प्रक्षेपित करना चाहते हैं। हालांकि इसका 28 मार्च को प्रक्षेपण मौसम की स्थितियों पर भी निर्भर करेगा। इस उपग्रह  (GISAT-1) को 36 हजार किलोमीटर की ऊंचाई वाली कक्षा में स्थापित किया जाएगा।

Must Read

अब हर वक्त आसमान से होगी देश की सीमाओं की निगरानी, 28 मार्च को लॉन्‍च होगा जियो इमेजिंग उपग्रह