Home Breaking News यूपी में फिर बंद होंगे स्कूल! उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कही...

यूपी में फिर बंद होंगे स्कूल! उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कही ये बड़ी बात

यूपी में फिर बंद होंगे स्कूल! उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कही ये बड़ी बात

कोरोना की दूसरी लहर के कारण बंद किए गए स्कूल अभी तक ढंग से खुले भी नहीं कि अब एक बार फिर से उत्तर प्रदेश में स्कूलों के बंद होने का डर सताने लगा है। उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने साफ कहा है कि हमें अगर जरा सा भी खतरा नजर आया तो स्कूलों को दोबारा बंद किया जा सकता है। उन्होंने कि स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य नहीं होगी।

dr vinit new

दरअसल विधानपरिषद में सपा सदस्य रुद्र प्रकाश ने चिंता जताते हुए कहा कि टीकाकरण कराए बगैर छोटे बच्चों को स्कूल भेजना क्या खतरनाक नहीं है? इस पर  स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि अभी तक 18 साल से कम आयु के लोगों के लिए अभी टीका बना ही नहीं है और आशा है कि सितंबर में यह टीका आ जाएगा। वहीं नरेश उत्तम पटेल पूछा था कि विद्यालय खुल गए हैं, ऐसे में कोविड-19 संक्रमण बच्चों में फैलने को लेकर जो चिंता है उसे कैसे दूर किया जाएगा।

devanant hospital

इस पर  उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने कहा बेसिक शिक्षा में उपस्थिति को अनिवार्य नहीं किया गया है। हमने नौ से 12 तक की कक्षाओं के लिए भी उपस्थिति को अनिवार्य नहीं किया है। उन्होंने कहा अभिभावकों और शिक्षकों तथा राजनीतिक संगठनों द्वारा भी कहा गया है कि चाहे कम समय के लिए ही सही, लेकिन ऑफलाइन शिक्षण कार्य कराया जाए। यूपी में अभी जो वातावरण है, इसमें हम सुरक्षा की तरफ बढ़ चुके हैं लेकिन अगर चिंता के संकेत मिले तो हम स्कूल को बंद भी कर सकते हैं।

monika

गौरतलब है कि यूपी सरकार ने कक्षा छह से आठ तक के स्कूल विद्यार्थियों के लिए आगामी 23 अगस्त से जबकि पहली से पांचवी कक्षा तक के स्कूल एक सितंबर से खोलने के आदेश दिए हैं। प्रदेश में कक्षा नौ से 12 तक के विद्यालय छात्र-छात्राओं के लिए 16 अगस्त से खोले जा चुके हैं। 

advt.
यूपी में फिर बंद होंगे स्कूल! उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कही ये बड़ी बात
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

यूपी में फिर बंद होंगे स्कूल! उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कही ये बड़ी बात