Home Breaking News मेरठ में एक अप्रैल से शुरू होगी गायब तालाबों की तलाश, खर्च...

मेरठ में एक अप्रैल से शुरू होगी गायब तालाबों की तलाश, खर्च होगा ढाई करोड़ का बजट

मेरठ में एक अप्रैल से शुरू होगी गायब तालाबों की तलाश, खर्च होगा ढाई करोड़ का बजट

वर्षाजल संचयन के लिए एक बार फिर जनपद में गायब तालाबों की तलाश और उनके जीर्णोद्वार के लिए अभियान शुरू किया जाएगा। मनरेगा योजना के तहत तालाबों की स्थिति में सुधार होगा। ढ़ाई करोड़ रुपये का बजट फिलहाल तालाबों की दशा सुधारने के लिए निर्धारित किया गया है। गांवों में तालाबों को चयनित करने की प्रक्रिया शुरू की गई है।मेरठ में एक अप्रैल से शुरू होगी गायब तालाबों की तलाश, खर्च होगा ढाई करोड़ का बजटअनदेखी के कारण धरातल से पूरी तरह से गायब और गायब होने के कगार पर पहुंच चुके तालाबों को बचाने के लिए जनपद में बड़े स्तर पर अभियान शुरू किया जाएगा। अभियान के दौरान जहां गायब हो चुके तालाबों की तलाश शुरू की जाएगी। वहीं बेहद खराब स्थिति में पहुंच चुके तालाबों की सूरत बदली जाएगी। अभियान एक अप्रैल से शुरू होगा। अभियान शुरू करने से पहले गांव-गांव में तालाबों के लेकर सर्वे कराया जा रहा है और रिपोर्ट तैयार की जा रही है। शासन के आदेशों के अनुसार इस बार बरसात से पहले हर हाल में गांवों में तालाबों की दशा सुधार कर यहां बरसात का जल संचित किया जाएगा और वर्ष भर तालाब लबालब रहे, इसके प्रबंध भी किए जाएंगे। मनरेगा योजना के तहत तालाबों की दशा सुधारने पर ढ़ाई करोड़ का बजट खर्च किया जाएगा।

Must Read

मेरठ में एक अप्रैल से शुरू होगी गायब तालाबों की तलाश, खर्च होगा ढाई करोड़ का बजट