Home Breaking News ग्रामीणों को बैंक जाने की जरूरत नहीं, ‘सखी’ घर पहुंचाएगी नकदी

ग्रामीणों को बैंक जाने की जरूरत नहीं, ‘सखी’ घर पहुंचाएगी नकदी

विकासखंड की 46 ग्राम पंचायतों में महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए सरकार ने एक ग्राम पंचायत में एक बैंक सखी (बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट) की तैनाती की है। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार की इस योजना से महिलाओं को रोजगार मिलेगा और उनकी आय बढ़ेगी।ग्रामीणों को बैंक जाने की जरूरत नहीं, ‘सखी’ घर पहुंचाएगी नकदीविकासखंड की 46 ग्राम पंचायतों में बैंक मित्र की तर्ज पर बीसी सखी कार्य करेंगी। ग्रामीण महिलाएं स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षण लेकर गांव में लोगों को नकदी निकासी और जमा करने की सुविधा दे सकेंगी। योजना से महिला सशक्तीकरण को बल मिलने के साथ ही गांव के लोगों को भी नकदी जमा करने और निकालने के लिए बैंक के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर बैंक सखी योजना शुरू की गई है। इसका उद्देश्य महिलाओं को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाना है। साथ ही ग्रामीण लोगों को बैंक के चक्कर काटने से भी राहत मिलेगी।

Must Read

ग्रामीणों को बैंक जाने की जरूरत नहीं, ‘सखी’ घर पहुंचाएगी नकदी