सत्र 2020-21 में कॉलेज खुलने की तमाम आशंकाओं एवं संक्रमण के निरंतर बढ़ते मामलों का असर चौ.चरण सिंह विवि के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर पड़ा है। 19 दिन से यूपी बोर्ड और 17 दिन से आईएससी बोर्ड का पोर्टल खुलने के बाद भी विवि में मात्र 60 हजार 266 आवेदन पूरे हुए हैं। 13 हजार छात्रों ने अभी तक फीस जमा नहीं कराई है।
महंगे कोर्स में रजिस्ट्रेशन की रफ्तार बेहद धीमी है। जो पंजीकरण हुए हैं उसमें भी छात्रों को फोकस बीए, बीकॉम, बीएससी और बीएससी एजी जैसे ट्रेडिशनल एवं कम फीस वाले कोर्स पर है। इनमें भी एडेड-राजकीय कॉलेज छात्रों की शीर्ष प्राथमिकता में हैं।
विवि में यूपी बोर्ड के पंजीकरण 25 और आईएससी के 27 जुलाई से ऑनलाइन हैं। सीबीएसई के 11 अगस्त से पंजीकरण शुरू हो सके हैं। तीनों ही बोर्ड में मेरठठ-सहारनपुर मंडल में 2.51 लाख छात्र पास हुए हैं। इसमें अकेले यूपी बोर्ड के 1.81 लाख स्टूडेंट पास हुए हैं। सीबीएसई-आईएससी में छात्रों की संख्या 70 हजार है। लेकिन विवि में बुधवार तक मात्र 73 हजार 327 आवेदन हुए हैं जिसमें से पूरे केवल 60 हजार 266 है। आवेदन करने और फीस जमा करते हुए प्रक्रिया पूरी करने वाले छात्रों में भी बड़ा अंतर है।