Home Breaking News आगरा-दिल्ली हाईवे पर जबरन वसूल किया जा रहा 'किन्नर टैक्स': पैसे...

आगरा-दिल्ली हाईवे पर जबरन वसूल किया जा रहा ‘किन्नर टैक्स’: पैसे नहीं देने पर किन्नरों ने कपड़े उतारकर बीच सड़क पर करते हैं हंगामा, बाहर से आने वाले हर वाहन से हो रही वसूली

आगरा-दिल्ली हाईवे पर जबरन वसूल किया जा रहा 'किन्नर टैक्स': पैसे नहीं देने पर किन्नरों ने कपड़े उतारकर बीच सड़क पर करते हैं हंगामा, बाहर से आने वाले हर वाहन से हो रही वसूली

आगरा दिल्ली हाईवे पर आने वाले यात्री किन्नरों के आतंक से परेशान हैं। आगरा-दिल्ली हाईवे पर वाटर वर्क्स चौराहे से पहले यमुना एक्सप्रेस-वे से शहर में प्रवेश करने वाली अन्य जिलों और राज्यों के वाहन को रोक दिया जाता है और उनसे जबरन ‘किन्नर टैक्स’ वसूला जाता है। किन्नर वाहनों के आगे खड़े हो जाते हैं। अगर कोई पैसे देने से मना करता है तो उसके साथ अभद्रता की जाती है। इतना ही नहीं किन्नर अपने कपड़े उतार कर कार के सामने खड़े हो जाते हैं। पुलिस ट्रांसजेंडर के खिलाफ भी कोई कार्रवाई नहीं करती है।

कपड़े उतारकर अभद्रता का वीडियो सामने आया
वाटरवर्क्स चौराहे पर किन्नरों का गिरोह सक्रिय है। ये लोग सुबह छह बजे से रात तक सक्रिय रहते हैं। सोमवार की सुबह किन्नरों ने वाटर वर्क्स चौराहे पर लोगों से पैसे वसूलने शुरू कर दिए. कुछ लोगों ने पैसे देने से मना कर दिया तो किन्नर अभद्रता पर उतर आए। यात्री के साथ बदसलूकी करने लगे। यात्री ने पुलिस से शिकायत की तो किन्नर ने कपड़े उतारे और सड़क पर खड़ा हो गया। काफी देर तक उन्होंने बीच सड़क पर ड्रामा किया। आखिरकार यात्री को किन्नर को पैसे देकर परिवार के साथ जाना पड़ा। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कार की तरह, रिकवरी की तरह
यमुना पुल और फ्लाईओवर पर किन्नरों का गिरोह सक्रिय रहता है। इधर, बाहर के नंबर की कार को देखकर ये लोग कार के आगे खड़े हो जाते हैं. इसके बाद एक किन्नर गाड़ी की खिड़की के पास पहुंचता है. जब तक वे कार में बैठे लोगों से पैसे नहीं ले लेते, तब तक वे कार के आगे नहीं बढ़ते। इसके अलावा वे रुपये चार्ज करते हैं। लग्जरी कार है तो उसमें से कम से कम 200 रुपए तो जरूर लेते हैं। साधारण कार वालों से 50 रूपये अब वे चौराहे पर खड़ी रोडवेज बसों में बैठे यात्रियों से भी जबरन वसूली करने लगे हैं।

नकली किन्नर सहित हर दिन हजारों की वसूली
किन्नरों की वसूली एक जगह नहीं, शहर में करीब आधा दर्जन जगहों पर जलजमाव, जयपुर-आगरा हाईवे पर पृथ्वीनाथ गेट, सिकंदरा, शाहदरा, सुल्तान गंज की पुलिया, एमजी रोड मधुनगर, सेवला पर किन्नरों के गिरोह सक्रिय हैं। इसमें बड़ी संख्या में फर्जी किन्नर भी शामिल हैं। हर दिन वे लोगों से हजारों रुपये इकट्ठा करते हैं।

पुलिस के सामने होती है वसूली
जहां फर्जी किन्नरों का गिरोह सक्रिय है, वहां से कुछ दूरी पर पुलिस बूथ हैं। पुलिस हर समय वाटर वर्क्स चौराहे पर तैनात रहती है, उसके बाद भी वह जमा करने वाले किन्नरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती है। बाहर से आने वाले लोग भी किन्नरों की अभद्रता से परेशान हो जाते हैं और पैसे देते हैं.

थाना प्रभारी ने बताया कि चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी
थाना प्रभारी कमलानगर नरेंद्र शर्मा का कहना है कि हाइवे पर किन्नरों द्वारा वसूली की शिकायत पर कई बार कार्रवाई की जा चुकी है. आज फिर यह जानकारी मिली। सभी की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

आगरा-दिल्ली हाईवे पर जबरन वसूल किया जा रहा 'किन्नर टैक्स': पैसे नहीं देने पर किन्नरों ने कपड़े उतारकर बीच सड़क पर करते हैं हंगामा, बाहर से आने वाले हर वाहन से हो रही वसूली
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

आगरा-दिल्ली हाईवे पर जबरन वसूल किया जा रहा 'किन्नर टैक्स': पैसे नहीं देने पर किन्नरों ने कपड़े उतारकर बीच सड़क पर करते हैं हंगामा, बाहर से आने वाले हर वाहन से हो रही वसूली