Home Breaking News सिद्धार्थ शुक्ला नशा और गुस्सा नहीं छोड़ पा रहे थे, 2 साल...

सिद्धार्थ शुक्ला नशा और गुस्सा नहीं छोड़ पा रहे थे, 2 साल तक रिहैब सेंटर में रहे थे; एक्टिंग में भी नहीं थी दिलचस्पी

सिद्धार्थ शुक्ला नशा और गुस्सा नहीं छोड़ पा रहे थे, 2 साल तक रिहैब सेंटर में रहे थे; एक्टिंग में भी नहीं थी दिलचस्पी

सिद्धार्थ शुक्ला कभी अभिनेता बनना ही नहीं चाहते थे। वो हमेशा से अपना बिज़नेस या फिर कोई नौकरी करना चाहते थे। 2007 में उन्होंने यह कॉम्पिटिशन जीता। 

सिद्धार्थ शुक्ला (SIDDHARTH SHUKLA) टीवी जगत का एक बहुत लोकप्रिय नाम है। वही आज उनके निधन से हर तरफ मातम छाया है, आइये हम आपको बताते है उनकी जिंदगी के बारें में कुछ बातें।सिद्धार्थ शुक्ला का जन्म 12 दिसंबर 1985 में मुबंई में हुआ था। सिद्धार्थ ने सिविल इंजीनियर का अध्ययन किया है। उनकी दो बड़ी बहनें भी हैं। सिद्धार्थ शुक्ला का वैसे तो इलाहबाद के रहने वाले हैं। उन्होंने अपनी स्टडी सेंट जेवियर स्कूल फोर्ट से की है। सिद्धार्थ ने इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स भी किया है। वैसे तो सिद्धार्थ को आरम्भ से ही एथेलेटिक्स एवं स्पोर्ट्स का बहुत शौक था। वो अपनी स्कूली समय में टेनिस और फुटबॉल में माहिर थे।Read Also:-सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से शोक में डूबे स्टार्स, अस्पताल पहुंची शहनाज गिल, रश्मि देसाई का हुआ बुरा हाल

बिज़नेस या फिर कोई नौकरी करना चाहते थे

खबर के मुताबिक, सिद्धार्थ शुक्ला कभी अभिनेता बनना ही नहीं चाहते थे। वो हमेशा से अपना बिज़नेस या फिर कोई नौकरी करना चाहते थे। 2007 में उन्होंने यह कॉम्पिटिशन जीता। जिसके पश्चात् उन्हें 2008 में तुर्की में हुए सबसे बड़े मॉडलिंग शो में भेजा, तथा वह भी सिद्धार्थ ने भारत का नाम रोशन और शो जीता। 2008 में सिद्धार्थ शुक्ला को प्रथम टेलीविज़न शो ‘बाबुल का आँगन छूटे ना’, तत्पश्चात उन्होंने बतौर लीड एक्टर जाने पहचाने से अजनबी से आरम्भ किया। इस शो में उनकी भूमिका ऑडियंस ने बहुत पंसद किया। वर्ष 2013 में सबसे लोकप्रिय शो बालिका वधु में एंट्री की थी। जिसके पश्चात् सिद्धार्थ को बहुत फेम प्राप्त हुआ और घर घर में लोग उन्हें जानने लगे।Read Also:-Siddharth Shukla Death: कॉलेज में लड़कियों को इंप्रेस करने के लिए पिता के पर्स से पैसे चुराते थे सिद्धार्थ

2014 में तीन फिल्मों से ऑफर आया

सिद्धार्थ शुक्ला डांस रियलिटी शो झलक दिख लाजा में भी नजर आए। इस शो में सिद्धार्थ ने प्रतियोगी बनकर भाग लिया था। सिद्धार्थ को धर्मा प्रोडक्शन में सिद्धार्थ को 2014 में तीन फिल्मों से ऑफर आया। सिद्धार्थ आलिया भट्ट तथा वरूण धवन के साथ ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ में दिखाई दिए। इस मूवी में सिद्धार्थ के अभिनय की प्रशंसा हर किसी ने की। इस मूवी में सिद्धार्थ आलिया भट्ट के मंगेतर की भूमिका में नजर आए। ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ में सिद्धार्थ शुक्ला के अभिनय की बहुत प्रशंसा की गई। उन्हें अपने अच्छे काम के लिए कई अवॉर्डों से भी सम्मानित किया गया।

2 वर्षों तक रिहैब सेंटर में रहे थे

सिद्धार्थ शुक्ला पर रिहैब सेंटर जाने को लेकर भी बात कही गई। बताया जाता है कि सिद्धार्थ शुक्ला बहुत नशे करने लगे थे। जिसके कारण उन्हें अधिक गुस्सा आता है तथा वो उस गुस्से को नियंत्रित नहीं कर पाते हैं। अपनी नशे की लत को छोड़ने के लिए सिद्धार्थ लगभग 2 वर्षों तक रिहैब सेंटर में रहे थे।

बहुत ज्यादा गुस्सा आता था

सिद्धार्थ शुक्ला को बहुत क्रोध आता है जिसके कारण बताया जाता है शो ‘दिल से दिल तक’ के समय उनकी अपनी टीम के साथ बहुत विवाद भी होते थे। रश्मि देसाई के साथ भी शूट के समय सिद्धार्थ पर गालीगलोच करने के कई आरोप लगे थे। जिसके पश्चात् उन्हें शो से निकाल दिया गया था। बिग बॉस में सिद्धार्थ ने कहा था कि जब रश्मि को मेरे गोवा में होने का पता चला था वो खुद मेरे पीछे भागी-भागी चली आई थीं और यहां कह रही हैं कि मैं उनके पीछे पड़ा हुआ था। सीरियल ‘बालिका वधू’ की को-स्टार तोरल रासपुत्रा के साथ भी सिद्धार्थ के रिश्ते अच्छे नहीं थे. दोनों के बीच कई बार अनबन हो चुकी है। टीवी सीरियल ‘दिल से दिल तक’ के सेट पर सिद्धार्थ शुक्ला की लड़ाई को-एक्टर कुणाल वर्मा से भी हो चुकी है। 

सिद्धार्थ शुक्ला का कई लड़कियों के साथ अफेयर भी रहा है साथ ही टेलीविज़न इंडस्ट्री की कई अभिनेत्रियों से जुड़ चुका है। इन अभिनेत्रियों में आरती सिंह, रश्मि देसाई, शेफाली जरीवाला तथा स्मिता बंसल का नाम सम्मिलित है। 2020 न्यू ईयर के दौरान वे शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे। मुंबई पुलिस ने उनका लाइसेंस जब्त कर लिया था और उनपर 2,000 रुपए का फाइन लगाया था।

सिद्धार्थ शुक्ला नशा और गुस्सा नहीं छोड़ पा रहे थे, 2 साल तक रिहैब सेंटर में रहे थे; एक्टिंग में भी नहीं थी दिलचस्पी
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

सिद्धार्थ शुक्ला नशा और गुस्सा नहीं छोड़ पा रहे थे, 2 साल तक रिहैब सेंटर में रहे थे; एक्टिंग में भी नहीं थी दिलचस्पी