Home Breaking News कोरोना संक्रमण के चलते लर्निंग लाइसेंस के स्लाट संशोधित, जानिए री-शेड्यूल की...

कोरोना संक्रमण के चलते लर्निंग लाइसेंस के स्लाट संशोधित, जानिए री-शेड्यूल की तारीख

कोरोना संक्रमण के चलते लर्निंग लाइसेंस के स्लाट संशोधित, जानिए री-शेड्यूल की तारीख

कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के छह से 14 अगस्त तक बुक किए गए स्लाटों को सितंबर में री-शेड्यूल कर दिया गया है। संभागीय निरीक्षक राहुल शर्मा ने बताया कि छह, सात, 10, 11, 13 और 14 अगस्त को जो स्लाट एलाट किए गए थे, उन्हें क्रमश: 7, 8, 9, 10, 11 और 14 सितंबर को री-शेड्यूल किया गया है। आवेदक संशोधित तिथि पर ही कार्यालय में आएं।

45185 महिलाओं ने की रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा

कोरोना काल के बावजूद इस बार रोडवेज बसों से सफर करने वाली महिलाओं की संख्या 45 हजार से ज्यादा रही है। मेरठ परिक्षेत्र में रोडवेज के भैंसाली, मेरठ, सोहराबगेट, बड़ौत और गढ़ डिपो हैं। इस बार 45185 महिलाओं ने सफर किया है। किराए की दृष्टि से आकलन करने पर 24 लाख 66 हजार रुपये का सफर इस बार रोडवेज ने मुफ्त कराया है। आरएम नीरज सक्सेना ने बताया कि 255 बसों को परिवहन विभाग को समर्पित कर दिया था।

Must Read

कोरोना संक्रमण के चलते लर्निंग लाइसेंस के स्लाट संशोधित, जानिए री-शेड्यूल की तारीख