Home Breaking News छोटे व्यापारी ले सकते हैं दस हजार तक का कर्ज

छोटे व्यापारी ले सकते हैं दस हजार तक का कर्ज

छोटे व्यापारी ले सकते हैं दस हजार तक का कर्ज
छोटे व्यापारी दस हजार तक का ले सकते हैं ऋण

मवाना नगर पालिका सभागार में शनिवार को अध्यक्ष व कार्यपालक अधिकारी ने शहर के छोटे व्यापारियों की बैठक कर सरकार के संकल्प से विशेष कार्य योजना की जानकारी दी.

इस योजना के माध्यम से सरकार छोटे व्यापारियों को साहूकारों के चंगुल से बचाना चाहती है। रेहड़ी-पटरी वाले, ठेले, रिक्शा चलाने वाले आदि को बिना गारंटी के सरकार द्वारा दस हजार रुपये का ऋण वितरित किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए नगर अध्यक्ष मो. अयूब कालिया एवं कार्यपालक अधिकारी सुनील सिंह ने कहा कि सरकार ने शहर के रेहड़ी-पटरी वालों, पटरी, ठेले, रिक्शा चालकों आदि के लिए ऋण की सुविधा दी है. उन्हें सरकार की ओर से बिना गारंटी के दस हजार तक का कर्ज दिया जा रहा है, ताकि छोटे व्यवसायी अपना व्यवसाय बढ़ाकर सुखी जीवन जी सकें। यह भी बताया गया कि उक्त योजना एक क्रेडिट योजना है, जिसमें अगली बार बीस हजार या उससे अधिक का ऋण भी समय पर भुगतान पर बिना गारंटी के प्राप्त किया जा सकता है।

छोटे व्यापारी ले सकते हैं दस हजार तक का कर्ज
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

छोटे व्यापारी ले सकते हैं दस हजार तक का कर्ज