Home क्राइम 90 सीसीटीवी कैमरों में कैद हुआ सोतीगंज

90 सीसीटीवी कैमरों में कैद हुआ सोतीगंज

वाहनों के कमेले सोतीगंज को अब 90 कैमरों में कैद किया गया है। कितने वाहन आए और कितने बाहर गए, इस बात की जानकारी पुलिस को रहेगी। इसके अलावा पुलिस की ओर से भी 16 कैमरों की व्यवस्था की जा रही है, जो मुख्य मार्गों पर लगाए जाएंगे। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इससे निगरानी बढ़ेगी।

वेस्ट यूपी और आसपास के राज्यों में मेरठ का सोतीगंज वाहनों का सबसे बड़ा कमेला है। यहां पर लगातार हो रही वाहन कटान की घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने कबाड़ियों की दुकानों के बाहर अब उनकी ही मदद से सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं। बुधवार को 40 कैमरे लगाए गए, जबकि गुरुवार को 50 अन्य कैमरे लगाए जाएंगे। कबाड़ियों को निर्देश दिया गया है कि हर 10 दिन में पुलिस इनकी चेकिंग करेगी और कोई सीसीटीवी डिलीट मिली तो कार्रवाई होगी।

एसओ विजय गुप्ता ने बताया कि पुलिस की ओर से भी 16 कैमरे लगाए जाएंगे। चार कैमरे सोतीगंज मुख्य चौराहे और चार बेगमपुल से लेकर सोतीगंज मस्जिद तक लगेंगे। इसके अलावा चार कैमरों को भैंसाली डिपो और सदर मार्केट की ओर से सोतीगंज तक लगाया जाएगा। चार कैमरों को अंदर वाले रास्तों पर अलग-अलग जगह इंस्टॉल किया जाएगा। इन कैमरों का कंट्रोल रूम थाने में होगा।

Must Read

90 सीसीटीवी कैमरों में कैद हुआ सोतीगंज