Home Breaking News एक्शन में मेरठ के एसएसपी : दो और दरोगाओं को किया निलंबित,...

एक्शन में मेरठ के एसएसपी : दो और दरोगाओं को किया निलंबित, न जनसुनवाई करते थे न विवेचनाओं का निस्तारण

meerut police

मेरठ पुलिस महकमे में सुधार लाने के लिए एसएसपी प्रभाकर चौधरी की सख्ती जारी है। बुधवार को एसएसपी ने फरियादियों की शिकायतों को अनसुना कर कार्य में लापरवाही बरतने वाले किठौर थाने के दो दरोगाओं को निलंबित कर दिया है। इन दोनों दरोगाओं के मिली शिकायतों पर एसएसपी ने एडिशनल एसपी से जांच कराई थी। जांच रिपोर्ट आने के बाद बुधवार रात दोनों को निलंबित कर दिया गया। 

सस्पेंड हुए दरोगाओं में दरोगा हरिभान और दरोगा उदयवीर सिंह शामिल है। बताया जा रहा है कि ये दोनों दरोगा न तो जनसुनवाई करते थे और न ही विवेचनाओं का निस्तारण कर रहे थे। एसएसपी प्रभाकर चौधरी को इन दोनों की शिकायतों की लंबी लिस्ट मिली थी, जिस पर एडिशनल एसपी ने जांच की, जांच में दोनों दरोगाओं पर लगे आरोप सत्य पाए गए। जिसके बाद एसएसपी ने दोनों को निलंबित करते हुए विभागीय जांच शुरू कर दी है।

इससे पहले एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने इंचौली थाने के सिपाही और दरोगा को भी लापरवाही बरतने के चलते निलंबित कर दिया था। वहीं 75 ऐसे पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया था जो लंबे समय से एक ही थाने में जमे थे। एसएसपी ने साफ निर्देश दे रखे हैं कि यदि कोई पुलिसकर्मी लापरवाही या भ्रष्टाचार करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इन नंबरों पर करें शिकायत
SSP प्रभाकर चौधरी ने अपना सीयूजी नंबर 94 5440 0297 जारी करते हुए जनता से कहा था कि वे किसी भी शिकायत की वीडियो या फोटो उपलब्ध करा सकते हैं। इस नंबर की मॉनिटरिंग खुद एसएसपी कर रहे हैं। इसके अलावा  8077974308 व्हाट्सएप नंबर पर भी लोग थानों में भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी की शिकायत कर सकते हैं। पासपोर्ट सत्यापन, एफआइआर दर्ज करने, विवेचना में धारा घटाने और बढ़ाने या नाम निकालने अथवा जोड़ने, चरित्र प्रमाण पत्र, शस्त्र लाइसेंस या अन्य किसी कार्य हेतु यदि पुलिसकर्मी अवैध धन की मांग करता है, तब इस वाट्सएप नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। शिकायतकर्ता का नाम-पता गोपनीय रखा जाएगा। इस नंबर पर जमीन संबंधित शिकायत मान्य नहीं होगी।

एक्शन में मेरठ के एसएसपी : दो और दरोगाओं को किया निलंबित, न जनसुनवाई करते थे न विवेचनाओं का निस्तारण
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

एक्शन में मेरठ के एसएसपी : दो और दरोगाओं को किया निलंबित, न जनसुनवाई करते थे न विवेचनाओं का निस्तारण