Home Breaking News मोदी और योगी को ट्वीट करते ही जागा प्रशासन, तालाब की जमीन...

मोदी और योगी को ट्वीट करते ही जागा प्रशासन, तालाब की जमीन को कब्‍जा मुक्‍त कराया

मोदी और योगी को ट्वीट करते ही जागा प्रशासन, तालाब की जमीन को कब्‍जा मुक्‍त कराया

पांची गांव में तालाबों पर कब्जे के मामले में दैनिक जागरण में प्रकाशित खबर मोदी-योगी को ट्वीट करते ही राजस्व विभाग की टीम गांव जा पहुंची। टीम ने मनरेगा के तहत मजदूरों से तालाब की जमीन पर खड़ी ईख को कटवाकर कब्जा मुक्त कराया। पांची गांव में तालाबों पर कब्जे को लेकर काफी दिनों से शिकायतें चल रहीं थीं। अधिकारियों के निर्देश के बाद भी तालाबों से कब्जा नहीं हट रहा था।

बुधवार को पांरी निवासी एक युवक ने इस संबंध में दैनिक जागरण में प्रकाशित खबर मोदी-योगी समेत आला अधिकारियों को ट्वीट की थी। खबर प्रकाशित होने के बाद अधिकारियों के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक और ब्लाक के अधिकारियों के नेतृत्व में टीम ने पहुंचकर तालाब की जमीन पर खड़ी ईख को कटवाया। खबर लिखे जाने तक आधी ईख कट चुकी थी। राजस्व निरीक्षक अमित कुमार का कहना है कि तालाबों को कब्जा मुक्त करा दिया जाएगा। प्रशिक्षु आइएएस सोम्या गुरु रानी का कहना है कि कब्जा मुक्त होते ही तालाबों की खोदाई का कार्य आरंभ करा दिया जाएगा।

Must Read

मोदी और योगी को ट्वीट करते ही जागा प्रशासन, तालाब की जमीन को कब्‍जा मुक्‍त कराया