Home Breaking News इंतजार खत्म, आज से डिग्री कालेजों में पढ़ाई शुरू

इंतजार खत्म, आज से डिग्री कालेजों में पढ़ाई शुरू

कोविड की वजह से करीब आठ महीने बाद चौधरी चरण सिंह विवि और इससे जुड़े कालेजों में छात्र-छात्राओं की पढ़ाई शुरू होने जा रही है। 23 नवंबर से सभी डिग्री कालेज खुल रहे हैं। सभी को शासन की ओर से जारी कोविड के प्रोटोकाल का सख्ती से पालन करना होगा। शहर के कुछ कालेजों ने रोस्टर के हिसाब से 50 फीसद छात्रों को एक बार में बुलाया है।इंतजार खत्म, आज से डिग्री कालेजों में पढ़ाई शुरूशहर में कोविड का संक्रमण बढ़ रहा है। ऐसे में और अधिक सतर्कता रखने के लिए कालेजों को कहा गया है। इसमें विवि, कालेज, शिक्षक, छात्र और अभिभावक सभी के लिए प्रोटोकाल तय है। कालेज खुलने पर शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी और छात्र सभी आइकार्ड पहनकर आएंगे। सप्ताह में छह दिन शेड्यूल बनाकर कालेजों में पढ़ाई होगी। हर कक्षा में शारीरिक दूरी के मानक के अनुसार छात्रों को बैठाया जाएगा। शहर के कालेजों ने अपनी ओर से तैयारी पूरी कर ली है। हालांकि आशंका है कि अभी स्थिति को देखते हुए शायद ही छात्र कक्षा में पढ़ने आएं। इसकी वजह से आफलाइन के साथ आनलाइन कक्षाएं भी चलती रहेंगी।

Must Read

इंतजार खत्म, आज से डिग्री कालेजों में पढ़ाई शुरू