Home Breaking News अब चीनी मिल नहीं बदल सकेंगी पर्ची की तारीख

अब चीनी मिल नहीं बदल सकेंगी पर्ची की तारीख

चीनी मिलों की मनमानी रोकने के लिए गन्ना आयुक्त के नए दिशा निर्देश के बाद अब चीनी मिल किसानों को मिलने वाली पर्ची की तारीख नहीं बदल सकेंगी। किसानों को मिलने वाली पर्ची अब एसएमएस के माध्यम से प्राप्त होगी।

चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू होने के बाद पर्ची की तारीख बदलने का कार्य चीनी मिल के जिम्मे था। परंतु चीनी मिल मनमानी करते हुए अपने चहेतों को फायदा पहुंचाती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा। चीनी मिल की मनमानी रोकने के लिए गन्ना आयुक्त ने नए निर्देश जारी किए हैं। कोरोना को देखते हुए समिति से पर्ची मिलने की बजाए किसानों को एसएमएस के माध्यम से पर्ची प्राप्त होगी। साथ ही पर्ची की तारीख अब चीनी मिल नहीं बदल सकेंगी। इसके लिए ईआरपी की व्यवस्था की गई है। ईआरपी के माध्यम से पर्ची की तारीख परिवर्तित हो सकेगी। किसान को मेसेज के माध्यम से इसकी जानकारी मिल जाएगी। लगातार शिकायत मिलने के बाद गन्ना विभाग ने यह निर्णय लिया है।

जिला गन्ना अधिकारी दुष्यंत कुमार ने बताया कि सभी चीनी मिलों को आदेश जारी कर दिए गए हैं। दौराला चीनी मिल के महाप्रबंधक संजीव खाटियान ने बताया कि आदेश प्राप्त हो चुके हैं। आदेशों का पालन किया जा रहा है। चीनी मिल की प्राथमिकता है कि किसानों को कोई समस्या न आए।

Must Read

अब चीनी मिल नहीं बदल सकेंगी पर्ची की तारीख