Home Breaking News मेरठ के क्रय केंद्रों पर छापेमारी करने निकले गन्ना अधिकारी, रजिस्टर से...

मेरठ के क्रय केंद्रों पर छापेमारी करने निकले गन्ना अधिकारी, रजिस्टर से लेकर बुग्गी तौल व बांट को लेकर दिए यह निर्देश

जिले की सभी चीनी मिलों में पेराई शुरू हो चुकी है। शनिवार को क्रय केंद्रों पर व्यवस्था को परखने के लिए गन्ना अधिकारी क्षेत्र में निकले। उप गन्ना आयुक्त राजेश मिश्र के साथ जिला गन्ना अधिकारी डा. दुष्यंत कुमार ने सबसे पहले दौराला चीनी मिल के सरूरपुर तृतीय क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया। उप गन्ना आयुक्त ने बताया कि मौके पर गन्ना किसान रामपाल की गन्ने से भरी बुग्गी को तौला गया। जिसका वजन 25.75 कुंतल व इसके साथ प्लेट पर 5 कुंतल के मानक बांट रखने पर 30.75 कुंतल वजन प्राप्त हुआ।मेरठ के क्रय केंद्रों पर छापेमारी करने निकले गन्ना अधिकारी, रजिस्टर से लेकर बुग्गी तौल व बांट को लेकर दिए यह निर्देशउन्होंने बताया कि क्रय केंद्र की तौल सही पायी गयी। गन्ना अधिकारियों ने मौके पर उपस्थित कृषकों से बताया कि ई-गन्ना ऐप व www.caneup.in वेबसाइट पर वह गन्ना सट्टा आदि की जानकारी सहजता से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पर्ची केवल एसएमएस से ही मोबाइल पर भेजी जाएगी। इसके अलावा किसी भ्रांति में न रहें। साथ ही गन्ना अधिकारियों ने मुख्य तौर पर अनुरोध करते हुए कृषकों से गन्ने की सूखी पत्तियों को न जलाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि गन्ने के अवशेष जलाना दंडनीय है। अधिकारियों के साथ सम्भागीय विख्यापन अधिकारी उपेन्द्र सिंह भी मौजूद रहे।

Must Read

मेरठ के क्रय केंद्रों पर छापेमारी करने निकले गन्ना अधिकारी, रजिस्टर से लेकर बुग्गी तौल व बांट को लेकर दिए यह निर्देश