Home Breaking News आर्थिक तंगी से परेशान म्यूजिक टीचर ने फांसी लगाकर जान दी

आर्थिक तंगी से परेशान म्यूजिक टीचर ने फांसी लगाकर जान दी

शहर के बड़े पब्लिक स्कूल के म्यूजिक टीचर ने रविवार रात आर्थिक तंगी से परेशान होकर फांसी लगाकर जान दे दी। सात महीने से वेतन नहीं मिलने से वह आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। सुसाइड नोट में वित्तीय दिक्कतों के चलते आत्मघाती कदम उठाने की बात कही है।

website-design-company-company

सदर बाजार में भड़बूजों वाली गली निवासी आशीष ठाकुर(28) दिल्ली रोड स्थित एक पब्लिक स्कूल में म्यूजिक टीचर थे। परिजनों के अनुसार, आशीष को फरवरी-2020 से वेतन नहीं मिला था। उसने एक बाइक किश्त पर ले रखी थी, लेकिन वेतन नहीं मिलने से उसकी किश्त नहीं चुका पाया। चार दिन पहले वह स्कूल गया। आर्थिक तंगी का हवाला दिया, लेकिन प्रबंधन ने कोई ठोस जवाब नहीं दिया।

परिजनों के अनुसार, वेतन नहीं मिलने से आशीष परेशान रहता था। रविवार रात उसने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों ने जब तक उसे नीचे उतारा, उसकी मौत हो चुकी थी। कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। इसमें आशीष ने आर्थिक तंगी के चलते खुदकुशी करने की बात कही है। हालांकि परिजनों ने पुलिस कार्रवाई से इनकार कर दिया और रात में ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

website-design-company-company

पिछले दिनों स्कूल के शिक्षकों व ड्राइवरों ने सेलरी न मिलने पर प्रदर्शन भी किया था। उन्हें भरोसा दिया गया कि जल्द वेतन मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि ज्यादातर स्टाफ को फरवरी-मार्च से ही वेतन नहीं दिया गया है। इस मामले में प्रबंधन से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका पक्ष मिल नहीं पाया।

Must Read

आर्थिक तंगी से परेशान म्यूजिक टीचर ने फांसी लगाकर जान दी