Home Breaking News कांवड़ यात्रा को मंजूरी देने वाले फैसले पर सुप्रीम कोर्ट का यूपी...

कांवड़ यात्रा को मंजूरी देने वाले फैसले पर सुप्रीम कोर्ट का यूपी सरकार को नोटिस, शुक्रवार को होगी सुनवाई

कांवड़ यात्रा को मंजूरी देने वाले फैसले पर सुप्रीम कोर्ट का यूपी सरकार को नोटिस, शुक्रवार को होगी सुनवाईउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कांवड़ यात्रा को मंजूरी देने वाले आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वयं संज्ञान लिया है। बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले में 16 जुलाई को फैसला सुनाएगी।Kawad Yatra 2021

Kawad Yatra 2021  : कांवड़ यात्रा को रद्द करने का फैसला उत्तराखंड सरकार ने ले लिया था। अब खबर है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कांवड़ यात्रा को मंजूरी देने वाले आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वयं संज्ञान लिया है। बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले में 16 जुलाई को फैसला सुनाएगी। इस मामले में एससी ने केंद्र सरकार और यूपी सरकार को नोटिस जारी किया है।
पिछले साल भी कोरोना महामारी के चलते कांवड़ यात्रा को रद्द कर दिया गया था। इस बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा निकाले की मंजूरी दे दी थी। उन्होंने कहा था कि वह दूसरे राज्यों से मिलकर इस मामले में बात कर गाइडलाइन बनाएंगे। परंतु उत्तराखंड सरकार ने उस समय अपना रुख साफ नहीं किया था। कई बार बैठकें भी हुई।
मंगलवार को उत्तराखंड के देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों के साथ बैठक की। गहन मंथन के बाद फैसला लिया गया कि कांवड़ यात्रा को मंजूरी नहीं दी जाएगी। क्योंकि सीएम ने अपने बयान में कहा था कि हम हरिद्वार को कोरोना महामारी का केंद्र नहीं बनने देना चाहते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि भगवान कभी नहीं चाहते कि किसी की मृत्यु हो। इस लिए कांवड़ यात्रा को रद्द करने का फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश सीएम के आदेश का संज्ञान लेते हुए सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को फैसला सुनाएगा।

2019 में 5 करोड़ से ज्यादा कांवड़ लेने पहुंचे थे शिवभक्त

आपको जानकारी हो कि दो साल पहले 2019 में सावन माह में उत्तराखंड सरकार ने वहां आने वाले कांवड़ियों की संख्या पर नजर रखी थी। जिसमें अनुमान लगाया गया था कि पूरे सावन में करीब 5 करोड़ से ज्यादा शिवभक्त कांवड़ लेने हरिद्वार और गोमुख पहुंचे।  2020 में कोरोना की वजह से यात्रा रद्द कर दी गई वहीं, इस बार यानी  2021 में भी अपनी यात्रा को लेकर कनफर्म नहीं हो पाया है।

इन राज्यों से आते हैं शिवभक्त

जानकारी हो कि कांवड़ यात्रा उत्तर भारत सावन माह का बड़ा पर्व है। करीब एक माह तक इस क्षेत्र शिव की भक्ति का माहौल रहता है। कई करोड़ लोग कांवड़ लेने हरिद्वार, गोमुख जाते हैं। कांवड़ यात्रा में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब और हिमाचल प्रदेश से शिवभक्त आते हैं। कोरोना के हालातों को देखे हुए पिछले वर्ष भी कांवड़ यात्रा को रद्द कर दिया गया था। इस बार भी उत्तराखंड सरकार ने कांवड़ यात्रा को लेकर अपना रुख साफ कर दिया।

 

कांवड़ यात्रा को मंजूरी देने वाले फैसले पर सुप्रीम कोर्ट का यूपी सरकार को नोटिस, शुक्रवार को होगी सुनवाई
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

कांवड़ यात्रा को मंजूरी देने वाले फैसले पर सुप्रीम कोर्ट का यूपी सरकार को नोटिस, शुक्रवार को होगी सुनवाई