Home Breaking News तहसील दिवस पर आई 107 शिकायते 13 का मौके पर निस्तारण

तहसील दिवस पर आई 107 शिकायते 13 का मौके पर निस्तारण

मंगलवार को तहसील समाधान दिवस पर 107 शिकायतें आईं, जिसमें से मौके पर 13 शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया। इस दौरान एडीएम प्रशासन मदन सिंह व एसपी देहात केशव कुमार ने फरियादियों को समस्याएं सुनी। समाधान दिवस पर राजस्व विभाग की 56, पुलिस विभाग की 13, विकास विभाग की 8, समाज कल्याण विभाग की 5 व अन्य विभाग की 27 समेत कुल 107 शिकायतें आईं। इनमें से मौके पर 13 शिकायतों को निस्तारण कर दिया गया। तहसील दिवस पर आई 107 शिकायते 13 का मौके पर निस्तारणसमाधान दिवस पर मवाना तिहाई निवासी दयाराम ने कानूनी कार्रवाई कराने, नगर दरवाजा निवासी फरजाना ने पति से इंसाफ दिलाने, मवाना खुर्द निवासी रिंकी ने राशन दिलवाने, काबलीगेट निवासी साहिस्ता ने राशन कार्ड बनवाने, नंगला सलेमपुर निवासी बॉबी ने कॉलेज की समस्या का समाधान कराने, मवाना खुर्द निवासी छोटेलाल ने मजदूर जॉबब कार्ड दिलवाने, अगवानपुर निवासी इरफान ने राशन कार्ड बनवाने की शिकायत करते हुए समस्या के समाधान की मांग की।

Must Read

तहसील दिवस पर आई 107 शिकायते 13 का मौके पर निस्तारण