Home Breaking News रेप की धमकी देकर लुटेरी दुल्हन ने मांगे 5 लाख: जयपुर में...

रेप की धमकी देकर लुटेरी दुल्हन ने मांगे 5 लाख: जयपुर में मैरिज ब्यूरो ने सीकर के एक दिव्यांग की ढाई लाख में यूपी की युवती से करवाई थी शादी, पहले पति ने फोन कर धमकाया, फर्जी शादी हुई, जेल भिजवा दूंगा

रेप की धमकी देकर लुटेरी दुल्हन ने मांगे 5 लाख: जयपुर में मैरिज ब्यूरो ने सीकर के एक दिव्यांग की ढाई लाख में यूपी की युवती से करवाई थी शादी, पहले पति ने फोन कर धमकाया, फर्जी शादी हुई, जेल भिजवा दूंगा

जयपुर में धर्म परिवर्तन कर एक लुटेरी दुल्हन ने दूल्हे का सुख चैन और फरार हो गई. मार्च में मैरिज ब्यूरो ने दूल्हे की ढाई लाख रुपये देकर उत्तर प्रदेश की एक लड़की से शादी कर वे थी. घर पर ही कुछ दिन बहुत अच्छे से बीत गए। अचानक आए युवक का फोन सुनकर उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई। युवक ने दावा किया कि यह मेरी पत्नी है। धमकाया और कहा कि तुमने मेरी पत्नी का बलात्कार किया है। दुष्कर्म का केस दर्ज कराने की धमकी देकर पांच लाख रुपये की मांग की। फोन आने के बाद दुल्हन भी पांच लाख रुपये देने की धमकी देकर भाग गई। जांच के दौरान पता चला कि लड़की ने धर्म परिवर्तन कर हिंदू धर्म मैं शादी की थी । उसकी बहन ने जयपुर के बनीपार्क थाने में मैरिज ब्यूरो, दलाल व लुटेरी दुल्हन के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

बनीपार्क थाने के सीकर निवासी ममता ने बनीपार्क स्थित मैरिज ब्यूरो संचालक गीता, दलाल भंवर बलाई, रिया उर्फ ​​अर्सी उर्फ ​​प्रीति व लुटेरी दुल्हन, अशोक व रामनारायण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. रिपोर्ट में उसने बताया कि पिता ट्रक चलाता है और मां ज्यादा पढ़ी-लिखी नहीं है। विकलांग होने के कारण भाई की शादी नहीं हो रही थी। उन्होंने जयपुर में बानी पार्क के पास मैरिज ब्यूरो की निदेशक गीता देवी से संपर्क किया। उसने जल्द ही शादी करने का वादा किया। गीता ने उसे एक दलाल भंवर से मिलवाया। दलाल ने मार्च के महीने में यूपी से शादी के लिए जयपुर में पार्टी का न्यौता दिया। वहां उन्होंने प्रीति नाम की एक लड़की को दिखाया। उसे लड़की पसंद आई।

शादी के लिए 2.50 लाख की मांग
लड़की के पिता रामनारायण ने उसे बताया कि वह गरीब है और बार-बार जयपुर नहीं आ सकता। उसने शादी के खर्च के लिए 2.50 लाख रुपये मांगे। उसे दलाल भंवर के माध्यम से 2.50 रुपये दिए। रुपये की 100 रूपये के स्टाम्प पेपर पर शादी की पूरी जानकारी लिखी हुई थी। एक हफ्ते बाद सीकर के रिंगस में शादी का कार्यक्रम रखा गया। शादी के बाद दुल्हन प्रीति सीकर में ही रही। शादी की सारी रस्में घर पर ही संपन्न हुईं। दुल्हन के आने से पूरा परिवार खुश था।

रेप का केस दर्ज कराने की धमकी देकर मांगे पांच लाख
शादी के 5 दिन बाद आशेक नाम के युवक ने दूल्हे को फ़ोन किया। उसने कहा कि यह मेरी पत्नी है। तुम्हारी झूठी शादी हुई है। तुमने मेरी पत्नी का बलात्कार किया है। उसने धमकी दी और कहा कि वह तुम्हारे खिलाफ रेप का केस करवाएगा। उन्होंने पांच लाख रुपये की मांग की। पूरा परिवार सदमे में था। फिर दुल्हन प्रीति ने भी उसे 5 लाख रुपये जल्द देने को कहा। रुपये न देने पर जेल भिजवाने की धमकी दी। इसके बाद रात में वह भाग गई।

रेप की धमकी देकर लुटेरी दुल्हन ने मांगे 5 लाख: जयपुर में मैरिज ब्यूरो ने सीकर के एक दिव्यांग की ढाई लाख में यूपी की युवती से करवाई थी शादी, पहले पति ने फोन कर धमकाया, फर्जी शादी हुई, जेल भिजवा दूंगा
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

रेप की धमकी देकर लुटेरी दुल्हन ने मांगे 5 लाख: जयपुर में मैरिज ब्यूरो ने सीकर के एक दिव्यांग की ढाई लाख में यूपी की युवती से करवाई थी शादी, पहले पति ने फोन कर धमकाया, फर्जी शादी हुई, जेल भिजवा दूंगा