Home Breaking News पीएचडी की कांउसलिंग से पिछड़ रहा कृषि विवि का सत्र

पीएचडी की कांउसलिंग से पिछड़ रहा कृषि विवि का सत्र

सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में नए सत्र में पीएचडी की काउंसिलिंग के चलते सत्र पिछड़ गया है। कोरोना महामारी के चलते प्रक्रिया पूरी नहीं होने से पीएचडी की पढ़ाई शुरू नहीं हो सकी है। अब नए छात्र-छात्राओं को 28 दिसंबर को विश्वविद्यालय में बुलाया है।पीएचडी की कांउसलिंग से पिछड़ रहा कृषि विवि का सत्रमहामारी के चलते प्रदेश के चारों कृषि विश्वविद्यालय की संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा विंलब से हुई। इसके बाद सत्र पिछड़ता जा रहा है। विश्वविद्यालय में पीएचडी की 105 सीटें हैं। जिनमें से आईसीएआर की 16 सीट हैं। इनमें से आठ सीट भर गई हैं। सबसे ज्यादा 48 सीटें एग्रीकल्चर कॉलेज की हैं। पीएचडी की अभी प्रथम काउंसिलिंग चल रही है। सीटों के आंवटन का परिणाम बुधवार को आएगा। इनके लिए छात्र-छात्राओं को 28 दिसंबर को बुलाया है। कांउसिलिंग की प्रक्रिया 10 दिसंबर से शुरू हुई और 14 तक पंजीकरण हुए। 15 दिसंबर तक डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन हुआ। 28 के बाद खाली सीटों के लिए फिर से ऑफलाइन काउंसिलिंग होगी। इस बार सत्र लेट होने से पीएचडी की पढ़ाई शुरू नहीं हुई है।

Must Read

पीएचडी की कांउसलिंग से पिछड़ रहा कृषि विवि का सत्र