Home Breaking News प्रिंसिपल की पिटाई से निकला छात्र के कान से खून, बागपत में...

प्रिंसिपल की पिटाई से निकला छात्र के कान से खून, बागपत में देर से स्कूल आने पर छात्र को मारे थप्पड़, फटा कान का पर्दा

प्रिंसिपल की पिटाई से निकला छात्र के कान से खून, बागपत में देर से स्कूल आने पर छात्र को मारे थप्पड़, फटा कान का पर्दा
प्रिंसिपल की पिटाई से निकला छात्र के कान से खून, बागपत में देर से स्कूल आने पर छात्र को मारे थप्पड़, फटा कान का पर्दा

बागपत के बड़ौत में देर से स्कूल आने पर प्राचार्य ने एक छात्र की पिटाई कर दी। आरोप है कि छात्र के कान पर कई थप्पड़ मारे। जिससे उसके कान से खून आने लगा। हालत इतनी खराब हो गई कि छात्र को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। आरोप है कि छात्रा के कान के परदे पर सूजन आ गई है और कान में भी गंभीर चोट आई है। छात्र का मेडिकल कराया जा चुका है और इस मामले में कोतवाली पुलिस में शिकायत कर छात्र के परिजन कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। हालांकि इस पूरे मामले पर स्कूल प्रबंधन कुछ भी कहने से कतरा रहा है।Read Also:-VIDEO: अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन की दीवार से कूदी लड़की, CISF जवानों ने बहुत ही समझदारी से ऐसे बचाई जान, मेट्रो स्टेशन पर मचा हड़कंप, देखें वीडियो

सेंट आरवी कॉन्वेंट स्कूल का छात्र है शिकार
जिले के पीड़ित छात्र मोहित तोमर पुत्र देवेंद्र तोमर गांव शाहपुर बडौली का रहने वाला है। वह गांव में ही स्थित सेंट आरवी कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ता है। छात्र मोहित 12वीं कक्षा का छात्र है। बताया गया है कि मामला आखिरी दिन का है, छात्र मोहित का आरोप है कि वह कुछ देर के लिए स्कूल पहुंचा था। उस समय स्कूल में सभा चल रही थी। तभी वहां मौजूद प्रिंसिपल भड़क गए और प्रिंसिपल पंकज उनके पास आए और उन्हें थप्पड़ मारने लगे। पास में खड़े एक अन्य शिक्षक राजन जैन के साथ मिलकर उसे भी डंडे से पीटा गया। राजन जैन ने उन पर अभद्र टिप्पणी की थी।

कान का परदा फटने के कारण सूजन
बारहवीं कक्षा के छात्र मोहित को इतने थप्पड़ मारे गए कि पिटाई से उसके कान से खून बहने लगा। पिटाई के बाद प्राचार्य ने उसे स्कूल से भगा दिया। किसी तरह छात्र घर पहुंचा। छात्र ने अपनी आपबीती परिजनों को सुनाई। जिसके बाद परिजन आनन-फानन में मोहित को अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने बताया कि छात्रा के कान का परदा फट गया है या सूज गया है। कान के अंदर भी काफी घाव हो गया है। छात्र का आरोप है कि उसके कानों से सुनने में परेशानी हो रही है और दर्द भी हो रहा है. इस पर परिजन स्कूल पहुंचे और शिकायत की। परिजनों का आरोप है कि स्कूल में उनके साथ अभद्र व्यवहार भी किया गया। आज परिजन शहर कोतवाली बड़ौत पहुंचकर स्कूल के प्राचार्य पंकज व एक अन्य शिक्षक राजन जैन के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है।

स्कूल प्रबंधन बात करने को तैयार नहीं
वहीं पीड़ित के परिजनों का आरोप है कि उन्होंने पुलिस को शिकायत दी है लेकिन पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है। जब हमने इस मामले पर स्कूल प्रबंधन से बात करनी चाही तो उन्होंने बात करने या अपना पक्ष रखने से इनकार कर दिया और मीडिया के सामने बोलने से बचते रहे। बड़ौत कोतवाल मगनवीर सिंह गिल ने पीड़ित परिवारों को कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उनका कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

whatsapp gif

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।

प्रिंसिपल की पिटाई से निकला छात्र के कान से खून, बागपत में देर से स्कूल आने पर छात्र को मारे थप्पड़, फटा कान का पर्दा
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

प्रिंसिपल की पिटाई से निकला छात्र के कान से खून, बागपत में देर से स्कूल आने पर छात्र को मारे थप्पड़, फटा कान का पर्दा