Home Breaking News पौने दो मीटर बढ़ेगी खिर्वा मार्ग की चौड़ाई

पौने दो मीटर बढ़ेगी खिर्वा मार्ग की चौड़ाई

पौने दो मीटर बढ़ेगी खिर्वा मार्ग की चौड़ाई

खिर्वा मार्ग की चौड़ाई पौने चार मीटर से बढ़ाकर साढ़े पांच मीटर की जाएगी। 24 किलोमीटर लंबे इस मार्ग पर करीब 22 करोड़ रुपये खर्च होंगे। लोक निर्माण विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया है। जल्द ही इसे स्वीकृति के लिए शासन को भेजा जाएगा। मार्ग चौड़ा होने के बाद ग्रामीणों को दिल्ली-दून मार्ग पर पहुंचने के लिए नया विकल्प मिल जाएगा।

सिवाल खास विधायक जितेंद्र सतवाई और सरधना विधायक संगीत सोम की पहल पर लोनिवि ने यह प्रस्ताव तैयार किया है। श्रद्धापुरी बाईपास से खिर्वा रोड की चौड़ाई मात्र पौने चार मीटर है। दिल्ली-दून मार्ग को मेरठ-करनाल मार्ग को जोड़ने के लिए इस मार्ग की चौड़ाई बढ़ाने की तैयारी है। गांव जेवरी, खिर्वा नौआबाद, खिर्वा जलालपुर, टेहरकी, बेगमाबाद, सरधना गंग नहर के दौराला रोड तक इस मार्ग की चौड़ाई बढ़ाकर साढ़े पांच मीटर की जाएगी। सरधना के गंग नहर से तहसील रोड होते हुए चर्च रोड से कालंद गांव, छुर, मुल्हेड़ा, बपारसी होते हुए काली मंदिर पर यह मार्ग मेरठ-करनाल हाईवे पर जाकर मिलेगा।

Must Read

पौने दो मीटर बढ़ेगी खिर्वा मार्ग की चौड़ाई