Home Breaking News भाजपा विधायक को दी धमकी, दर्ज किया गया मुकदमा, जांच में जुटे...

भाजपा विधायक को दी धमकी, दर्ज किया गया मुकदमा, जांच में जुटे पलिस अफसर

भाजपा विधायक जितेंद्र सतवाई को धमकी देने के आरोप में रोहटा थाने में एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं, आरोपी पक्ष ने इसे गलत बताते हुए विधायक पर वसूली करने का आरोप लगाया है।

पुलिस के अनुसार मीरपुर गांव में एक साल पहले मुर्गी फार्म खोलकर रुपए दोगुने करने का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी का मुकदमा मुर्गी फार्म मालिक विजय मलिक और जितेंद्र मलिक के खिलाफ दर्ज हुआ था। आरोप है कि बृहस्पतिवार देर रात एक व्यक्ति ने विधायक जितेंद्र सतवाई को कॉल कर धमकी दी कि आपने मीरपुर में मुर्गी फार्म के मालिकों के खिलाफ जो मुकदमा दर्ज कराया है, वह मेरे रिश्तेदार हैं।

आपने अच्छा नहीं किया। इसका अंजाम बुरा होगा। विधायक ने ट्रू कॉलर पर जांच कर उस नंबर पर कॉल बैक की तो उस पर जनरैल मसंद लिखा आया। इसके बाद शुक्रवार को विधायक के निजी सचिव अभिमन्यु ने जरनैल मसंद, जोकि नगर निगम में पार्षद पति बताया गया, उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। एसएसपी अजय साहनी का कहना कि मामले की गंभीरता से जांच होगी|

Must Read

भाजपा विधायक को दी धमकी, दर्ज किया गया मुकदमा, जांच में जुटे पलिस अफसर