Home Breaking News ईंट भट्टे से 28 मजदूरों को बंधन मुक्त कराया, भूखे प्यासे रखकर...

ईंट भट्टे से 28 मजदूरों को बंधन मुक्त कराया, भूखे प्यासे रखकर दी जा रही थी यातनाएं

थाना क्षेत्र के कस्बा करनावल के पूर्व चेयरमैन के ईंट भट्टे पर संभल जिले के सात परिवारों के 28 लोगों को बंधक बनाकर कार्य कराने की शिकायत श्रम विभाग को मिली थी। कोर्ट के आदेश पर श्रम विभाग के अधिकारी ने पुलिस टीम के साथ जाकर ईंट भट्टे पर बंधक बने मजदूरों को मुक्त कराया और उनको घर भेजने की तैयारी कर दी।ईंट भट्टे से 28 मजदूरों को बंधन मुक्त कराया, भूखे प्यासे रखकर दी जा रही थी यातनाएंथाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि बुधवार दोपहर श्रम विभाग की निरीक्षक उषा वर्मा ने बताया कि करनावल कस्बे के पूर्व चेयरमैन सतीश कुमार के ईंट भट्टा शांति ब्रिक फील्ड पर संभल जिले के सात परिवारों के 28 लोगों को बंधक बनाकर जबरदस्ती कार्य कराया जा रहा है। साथ ही भूखे प्यासे रखकर उनको यातना दी जा रही है। टीम के साथ हलका प्रभारी प्रदीप मलिक ने पुलिस के साथ जाकर ईंट भट्टे से सभी बंधक मजदूरों को बंधन मुक्त कराया और थाने ले आए। मजदूरों ने उन्हें बताया कि ईंट भट्टा संचालक ने उन्हें खाने के लिए भी पैसे नहीं देता था और जबरदस्ती उनको बंधक बनाकर रात-दिन कार्य कराया जाता था। किसी तरह उन्होंने कोर्ट का सहारा लेकर अपने को मुक्त कराने की गुहार लगाई थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए बुधवार को श्रम विभाग की निरीक्षक और पुलिस ने सभी मजदूरों को बंधन मुक्त करा लिया। एसडीएम के निर्देश पर पुलिस उन्हें उनके गंतव्य के लिए रवाना करने की तैयारी कर रही थी।

Must Read

ईंट भट्टे से 28 मजदूरों को बंधन मुक्त कराया, भूखे प्यासे रखकर दी जा रही थी यातनाएं