Home Breaking News मेरठ में फिर शुरू हुई सप्‍ताहिक बंदी, पर इस बार शासन का...

मेरठ में फिर शुरू हुई सप्‍ताहिक बंदी, पर इस बार शासन का आदेश नहीं; इनका है निर्णय

मेरठ में फिर शुरू हुई सप्‍ताहिक बंदी, पर इस बार शासन का आदेश नहीं; इनका है निर्णय

मेरठ में कोरोना के केस का तेजी से बढ़ने के कारण सप्‍ताहिक बंदी का निर्णय लिया गया है। मेरठ के मवाना में कुछ व्‍यापारियों ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए यह निर्णय लिया है। कोविड-19 के चलते व्यापारी संगठनों ने स्वेच्छा से लिए साप्ताहिक बंदी के निर्णय के तहत बुधवार को मवाना का बाजार बंद किया। हालांकि कुछ व्यापारियों ने दुकानें खोली लेकिन व्यापारी संगठनों ने आगे आकर उन्हें बंद करा दिया। जबकि इस बीच आपात कालीन सेवाएं मेडिकल स्टोर, नर्सिंग होम आदि पूर्व की तरह सुचारू रही।

कोविड-19 के रोगियों की संख्या में लगातार इजाफा होने से खुद को बचाने की चिंता भी घर करने लगी इसी के चलते काफी समय से मवाना के व्यापार संगठन के लोगों ने एक दिन की साप्ताहिक बंदी के प्रयास में लगे हुए थे। इस संबंध में उद्योग व्यापार संघ के अध्यक्ष विनोद गुप्ता समेत अन्य संगठन के लोग एसडीएम कमलेश कुमार गोयल को ज्ञापन देकर बंदी की मांग उठाई थी। जबकि कुछ संगठन साथ नहीं आने से गत पिछले सप्ताह बुधवार को बंदी नहीं हो सकी।

Must Read

मेरठ में फिर शुरू हुई सप्‍ताहिक बंदी, पर इस बार शासन का आदेश नहीं; इनका है निर्णय