फिल्म अभिनेता ऋषि भूटानी शुक्रवार को मेरठ के गंगानगर स्थित आईआईएमटी यूनिवर्सिटी में फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे। वहां उन्होंने कहा मेरठ के युवाओं में भरपूर टेलेंट हैं। ‘LINES’ फिल्म का 29 जुलाई को voot पर प्रीमियर रिलीज हो चुका है। जिसमें कारगिल युद्ध के समय के हालातों को दिखाया है।
फिल्म लाइन्स (Lines) ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट (VOOT) पर रिलीज हो रही है। 29 जुलाई को फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया। फिल्म में अभिनेत्री हिना खान (actress hina khan) नाजिया का किरदार निभा रहीं हैं। वहीं, फिल्म में मेरठ निवासी अभिनेता ऋषि भूटानी (Actor Rishi Bhutani) मुख्य किरदार में हैं। शुक्रवार को अभिनेता ऋषि भूटानी मेरठ के गंगानगर में स्थित आईआईएमटी यूनिवर्सिटी में आयोजित फिल्म प्रमोशन कार्यक्रम में पहुंचे और लोगों से फिल्म को लेकर रूबरू हुए। अभिनेता ऋषि भूटानी ने बताया कि फिल्म ‘LINES’ जो कि कारगिल युद्ध के समय हुए हमले पर आधारित है। इसका ट्रेलर VOOT पर 29 जुलाई रिलीज कर दिया गया है। बताया मुख्य अभिनय में फ़रीदा जलाल, हिना ख़ान हैं। उन्होंने बताया कि फिल्म कारगिल के हालातों के समय की है। उन्होंने कहा कि यह घटना वास्तविक है इसे मेरे परिवार ने खुद देखा है। क्योंकि भारत-पाकिस्तान बंटवारे से पहले मेरे दादा-दादी रावलपिंडी रहते थे। उसके बाद वह भारत आ गए। घर अभी भी वहीं रहे। तो दादी की ख्वाइश रहती थी कि वह रावलपिंडी जाएं अपने मकान का दरवाजा खोलें वह कुछ समय बिताएं, परंतु वह ऐसा नहीं कर सकीं। कुल् मिलाकर जो बचपन में दादा-दादी ने उस समय की कहानियां सुनाई। उन्हें में से यह एक वास्तविक कहानी है।
अभिनेता ने कहा कि यह फिल्म मेरी दूसरी फिल्मों से अलग हटकर है जोकि आप लोगों को निश्चित पसंद आएगी। फिल्म एक युवा और भोली लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है जिसका नाम नाजिया (हिना खान) है। नाज़िया मानव जाति द्वारा पैदा की गई चुनौतियों के माध्यम से अपनी यात्रा करती है। उन्होंने कहा कि मेरठ के सभी लोगों का प्यार और आशीर्वाद मिला। फिल्म के प्रमो को सराहा जा रहा है। उन्होंने कहा कि आप फिल्म देखें मुझे इंस्टाग्राम, फेसबुक पर प्रतिक्रिया दें।
कारगिल युद्ध के समय हुए हालातों पर बनी है फिल्म
फिल्म लाइन्स 1999 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए कारगिल युद्ध के दौरान हमले और हालातों पर बनी है। फिल्म को हिना ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी हीरोज फार बेटर फ़िलम्स के बैनर तले बनाया है। फिल्म में एक प्रेम कहानी है जो भारत-पाकिस्तान सीमा के डरावने माहौल में खिलती है। हिना यानी नाजिया जो देश की सीमा एलओसी पर पैदा हुई और पली-बढ़ी, जहां वह अपनी मां और दादी के साथ रहती है. नाजिया अपनी दादी का सपना पूरा करना चाहती है, जो पाकिस्तान में रहने वाली अपनी बहन से मिलना चाहती है। फिल्म में हीरो की भूमिका निभा रहे मेरठ निवासी अभिनेता ऋषि भूटानी भी शानदार अभिनय करते नजर आ रहे हैं।
ऋषि भूटानी इन अभिनेताओं के साथ कर चुके हैं काम
ऋषि भूटानी फिल्म ‘राम रतन’ में डेज़ी शाह के साथ मुख्य लीड में, वोदका डायरिज में राइमा सेन, मंत्रा बेदी, केके मेनन, शारिब हाशमी गांधीगीरी में संजय मिश्रा ओमपुरी, मुकेश तिवारी डॉली चावला, बोलो राम में नसीरुद्दीन शाह, पद्मिनी कोल्हापुरी, ओमपुरी, ऐश्ली में गुरलीन चोपड़ा, शक्ति कपूर आदि के साथ अभिनय कर चुके हैं। फ्रैंच, एस्टोनिया आदि देशों में भी इनकी मूवी को दर्शकों ने ख़ूब सराहा है।
आईआईएमटी यूनिवर्सिटी गंगानगर (IIMT University Meerut) में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संजीव गोयल राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश उपभोक्ता सहकारी संघ ने कहा कि मेरठ में प्रतिभावों की कमी नहीं है। मेहनत करके मुक़ाम हासिल करने की लगन होनी चाहिए। जो ऋषि भूटानी ने की है। वहीं, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी ने फिल्म लाइन्स को लेकर ऋषि को शुभकामनाएं दीं।
आईआईएमटी ग्रुप के एमडी मयंक अग्रवाल ने अपने विभाग में छात्रों को मार्गदर्शन करने के लिए ऋषि भूटानी को आमंत्रित किया। उन्होंंने अभिनेता को बुके देकर सम्माीनित किया और उन्हेंं कैंपस में स्थित रेडियो आईआईएमटी 90.4 एफएम पर आमंत्रित किया। कार्यक्रम में स्वयं मीडिया से आशीष गौतम ने सभी उपस्थित लोगों का आभार जताया। इस दौरान मुख्य रूप से वंदना शर्मा, डॉ. ईशा राय, गजेंद्र शर्मा, गुलवीर सिंह, शौक़त गुप्ता व आईआईएमटी यूनिवर्सिटी के मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा का मुख्य सहयोग रहा।