Home Breaking News UP: सभी 403 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी AAP, 120 प्रत्याशियों के नाम...

UP: सभी 403 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी AAP, 120 प्रत्याशियों के नाम फाइनल

UP: सभी 403 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी AAP, 120 प्रत्याशियों के नाम फाइनल
UP: सभी 403 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी AAP, 120 प्रत्याशियों के नाम फाइनल
AAP ने एलान किया है कि वह यूपी विधानसभा चुनावों में किसी भी राजनीतिक दल से गठबंधन नहीं करेगी और सभी 403 सीटों पर अपने प्रत्याशियों (AAP Candidate List) के दम पर चुनाव लड़ेगी

दिल्ली (Delhi) के बाद अब आम आदमी पार्टी (AAM AADMI PARTY) की नजर उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनावों (UP Assembly Elections) पर है। मंगलवार को AAP ने एलान किया है कि वह यूपी विधानसभा चुनावों में किसी भी राजनीतिक दल से गठबंधन नहीं करेगी और सभी 403 सीटों पर अपने प्रत्याशियों (AAP Candidate List) के दम पर चुनाव लड़ेगी। Read Also:-कोरोना को लेकर CM योगी सख्त, UP में फिर लौटी पाबंदी; अफसरों को दिए ये निर्देश

devanant hospital

गठबंधन की अटकलों पर विराम लगाया

आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने मंगलवार को गठबंधन की अटकलों पर विराम लगाते हुए बताया कि पार्टी राज्य का आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 403 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। संजय सिंह ने कहा कि 120 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए गए हैं और प्रत्याशियों के नामों की पहली सूची अगले 15 दिन में जारी कर दी जाएगी। संजय सिंह ने बताया कि उनकी पार्टी ‘‘भाजपा के फर्जी राष्ट्रवाद और आप के असली राष्ट्रवाद’’ के मुद्दे को लेकर चुनाव मैदान में उतरेगी। 

पार्टी सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में तिरंगा यात्रा निकालेगी

उन्होंने कहा कि नफरत फैलाना, कोरोना वायरस से तड़पते मरीजों को उनके हाल पर छोड़ देना, सड़कों पर गड्ढे बनाना, हिंदुत्व के नाम पर हिंसक वारदात कराना, विकास की आड़ में घोटाले कराना और देश जोड़ने के बजाय उसे तोड़ना ही भाजपा का राष्ट्रवाद है। जबकि सभी नागरिकों को बिना किसी भेदभाव और पूर्वाग्रह के विकास की मुख्यधारा से जोड़ना, लोगों को बिजली, पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं मुफ्त में उपलब्ध कराना, सामाजिक सौहार्द को बनाए रखते हुए विकास की रफ्तार तेज करना आम आदमी पार्टी का राष्ट्रवाद है। सिंह ने बताया कि उनकी पार्टी सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में तिरंगा यात्रा निकालेगी।

पंजाब

योगी सरकार ब्रिटिश हुकुमत की तरह काम कर रही

इससे एक दिन पहले संजय सिंह ने आगरा में पिछले रविवार तिरंगा यात्रा निकालने पर कोविड प्रोटोकाल के उल्लघंन पर दर्ज एफआईआर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि योगी सरकार ब्रिटिश हुकुमत की तरह काम कर रही है और यहां तिरंगा फहराना भी अपराध हो गया है। उन्होंने कहा था कि 52 साल तक अपने मुख्यालय पर तिरंगा नहीं फैराने वाले आज भी तिरंगा विरोधी है।

advt.

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।

UP: सभी 403 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी AAP, 120 प्रत्याशियों के नाम फाइनल
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

UP: सभी 403 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी AAP, 120 प्रत्याशियों के नाम फाइनल