Home Breaking News यूपी : अब शनिवार को भी ताजमहल का दीदार कर सकेंगे पर्यटक

यूपी : अब शनिवार को भी ताजमहल का दीदार कर सकेंगे पर्यटक

यूपी : अब शनिवार को भी ताजमहल का दीदार कर सकेंगे पर्यटक

राज्य सरकार के केवल रविवार को साप्ताहिक बंदी करने के फैसले का असर ताजमहल समेत सभी पर पड़ा है. इस फैसले के बाद अब ताजमहल सप्ताह में पांच दिन खुल सकेगा, जबकि अन्य स्मारक सप्ताह में छह दिन खुल सकेंगे। इससे पर्यटन उद्योग को भी राहत मिली है।

ताजमहल शुक्रवार और रविवार को रहेगा बंद, कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में 16 अप्रैल से 15 जून तक सभी स्मारक बंद रहे. इसके बाद जब स्मारक खुले तो राज्य में दो दिन के साप्ताहिक बंद का फैसला स्मारकों पर भी लागू था। इस कारण ताजमहल सप्ताह में केवल चार दिन सोमवार से गुरुवार तक खुला रहता था। यह शुक्रवार को बंद रहता है, इसलिए ताजमहल शुक्रवार, शनिवार और रविवार को लगातार तीन दिनों तक बंद रहा। वहीं, आगरा का किला, फतेहपुर सीकरी, सिकंदरा, एतमद्दौला और मेहताब बाग स्मारक सोमवार से शुक्रवार तक खुले रहे। साप्ताहिक बंद शनिवार को समाप्त होने के कारण अब ताज समेत सभी स्मारक शनिवार को खुल सकेंगे. एएसआई के अधीक्षक पुरातत्वविद् वसंत कुमार ने बताया कि यूपी सरकार द्वारा साप्ताहिक बंद में बदलाव के बाद अब शनिवार को ताजमहल समेत सभी स्मारक खुलेंगे.

यूपी : अब शनिवार को भी ताजमहल का दीदार कर सकेंगे पर्यटक

पर्यटन उद्योग को राहत आगरा के पर्यटन व्यवसायी लंबे समय से ताज व अन्य स्मारकों को वीकेंड पर खोलने की मांग कर रहे थे। ऐसे में शनिवार को ताज और अन्य स्मारकों के खुलने से पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा। इससे पर्यटन व्यवसाय को फायदा होगा। पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों की मांग है कि ताजमहल रविवार को भी खोला जाए, क्योंकि ताजमहल शुक्रवार को बंद रहता है।

यूपी : अब शनिवार को भी ताजमहल का दीदार कर सकेंगे पर्यटक
यूपी : अब शनिवार को भी ताजमहल का दीदार कर सकेंगे पर्यटक
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

यूपी : अब शनिवार को भी ताजमहल का दीदार कर सकेंगे पर्यटक