Home Breaking News UP : हफ्ते में पांच दिन ही खुलेंगे स्कूल, पेरेंट्स बोले- पहले...

UP : हफ्ते में पांच दिन ही खुलेंगे स्कूल, पेरेंट्स बोले- पहले बच्चों को वैक्सीन लगे फिर भेजेंगे बच्चों को

UP : हफ्ते में पांच दिन ही खुलेंगे स्कूल, पेरेंट्स बोले- पहले बच्चों को वैक्सीन लगे फिर भेजेंगे बच्चों को

उत्तरप्रदेश में आगामी 16 अगस्त से कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल खुलने जा रहे हैं। शासन ने निर्देश दिए हैं कि स्कूल सप्ताह में 5 दिन ही खुलेंगे, शनिवार और रविवार को स्कूल नहीं खोले जाएंगे।

कोरोना की दूसरी लहर का कहर कम होने के बाद देश के कई राज्यों में स्कूलों को दोबारा खोला जा रहा है। कुछ राज्य में स्कूल खोले जा चुके हैं तो कुछ में तैयारियां चल रही हैं। इन सबके बीच उत्तरप्रदेश में आगामी 16 अगस्त से कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल खुलने जा रहे हैं। शासन ने निर्देश दिए हैं कि स्कूल सप्ताह में 5 दिन ही खुलेंगे, शनिवार और रविवार को स्कूल नहीं खोले जाएंगे। वहीं स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन हो रहा है या नहीं इसके निरीक्षण के लिएए प्रदेश भर में 60 अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने आदेश जारी कर दिया है।

dr vinit

इन सभी अधिकारियो को अलग-अलग ब्लॉक या नगर या ग्रामीण क्षेत्र के कम से कम एक और न्यूनतम 10 स्कूलों की व्यवस्था का निरीक्षण करना होगा।  इसके बाद शाम को इसकी रिपोर्ट भी निदेशालय भेजनी होगी। जिन स्कूलों में कमियां पाई जाएंगी उनका निराकरण शिक्षा निदेशक व सचिव यूपी बोर्ड द्वारा कराया जाएगा। अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने निर्देश दिए हैं कि हफ्ते में पांच दिन दो पालियों में सुबह 8 से 12 और 12.30 से 4.30 बजे तक स्कूल चलेंगे। एक पाली में 50 फीसदी बच्चे ही आएंगे। इसके अलावा इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि सभी कक्षाओं की छुट्टी एक साथ न हो। स्कूल में सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनिंग, पल्स ऑक्सीमीटर, प्राथमिक उपचार की व्यवस्था होनी चाहिए। संक्रमण के किसी भी लक्षण की दशा में विद्यार्थियों या अध्यापकों को वापस घर भेज दिया जाए

इन्हें दी गई है जिम्मेदारी

  • विशेष सचिव शम्भु कुमार, नेहा प्रकाश, उदय भानु त्रिपाठी को बाराबंकी, फतेहपुर, मिर्जापुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। शिक्षा निदेशक विनय पाण्डेय को लखनऊ, अपर निदेशक मंजू शर्मा को सीतापुर, महेन्द्र देव को मेरठ, अंजना गोयल को प्रतापगढ़, यूपी बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ला को प्रयागराज, जेडी बरेली अजय कुमार को बदायूं व शाजहांपुर, जेडी वाराणसी प्रदी कुमार को चंदौली व जौनपुर, डीडी विकास श्रीवास्तव को वाराणसी की जिम्मेदारी दी गई है। डायट प्राचार्य व उप प्राचार्य, सहायक निदेशक, वरिष्ठ विशेषज्ञ समेत 60 अधिकारियों को निरीक्षण करना होगा।
advt.

स्कूल खोलने को लेकर कई ऐसे पेरेंट्स जो इस फैसले को गलत बता रहे हैं। अभिभावकों का कहना है कि सरकार जल्द बाजी में फैसला ले रही है। दूसरी लहर कम तो हो गई है लेकिन अभी भी विशेषज्ञ तीसरी लहर का खतरा बता रहे हैं और उनका मानना है कि जब तीसरी लहर का खतरा है और इसमें बच्चों को सबसे ज्यादा खतरा है तो ऐसे में स्कूल क्यों खोले जा रहे हैं। सरकार को अपना फैसला वापस लेना चाहिए। या तो फिर सरकार सभी बच्चों को वैक्सीन लगवा तब स्कूल खोलने के आदेश दे। ऐसे में बच्चों की जान से खिलवाड़ क्यों कर रहे हैं।

पेरेंट्स का कहना है कि भी हम वैक्सीन लगने के बाद ही अपने बच्चों को स्कूल भेजेंगे, नहीं तो अभी तक जैसे ऑनलाइन पढ़ाई होती रही है वैसे ही हम अपने बच्चों को पढ़ाना चाहेंगे। स्कूल जाने में कितना सोशल डिस्टेंस का पालन होगा ये हमे नहीं पता है। इसलिए हम लोग अभी भी ऑनलाइन पढ़ाई के पक्ष में है।

UP : हफ्ते में पांच दिन ही खुलेंगे स्कूल, पेरेंट्स बोले- पहले बच्चों को वैक्सीन लगे फिर भेजेंगे बच्चों को
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

UP : हफ्ते में पांच दिन ही खुलेंगे स्कूल, पेरेंट्स बोले- पहले बच्चों को वैक्सीन लगे फिर भेजेंगे बच्चों को