Home Breaking News चार दिन चलेगी मुख्य परीक्षा, प्रयागराज, लखनऊ व गाजियाबाद में बनेगा केंद्र

चार दिन चलेगी मुख्य परीक्षा, प्रयागराज, लखनऊ व गाजियाबाद में बनेगा केंद्र

उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पीसीएस यानी सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ मुख्य परीक्षा-2019 का कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षा परीक्षा 22 से 26 सितंबर तक चार दिन चलेगी। दो पालियों में परीक्षा का आयोजन होगा। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे तक चलेगी। जबकि द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होगी। प्रयागराज, लखनऊ व गाजियाबाद में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।

उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने 16 अक्टूबर 2019 को पीसीएस के 474, एसीएफ के दो व आरएफओ के 53 पदों की भर्ती का विज्ञापन जारी किया। ऑनलाइन आवेदन 13 नवंबर तक लिया गया। आयोग ने 15 दिसंबर को प्रदेश के 19 जिलों में 1166 केंद्रों पर प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की थी। प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट 17 फरवरी 2020 को जारी किया गया। इसमें पीसीएस में 6320 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए सफल हुए हैं। पहले मुख्य परीक्षा 20 अप्रैल से आयोजित होनी थी। लेकिन, लॉकडाउन के कारण परीक्षा स्थगित करनी पड़ी।

  • यह है परीक्षा का कार्यक्रम22 सितंबर : प्रथम पाली में सामान्य हिंदी व द्वितीय पाली में निबंध की परीक्षा होगी।
  • 23 सितंबर : प्रथम पाली में सामान्य अध्ययन-1 व द्वितीय पाली में सामान्य अध्ययन-2 की परीक्षा कराई जाएगी।
  • 24 सितंबर : प्रथम पाली में सामान्य अध्ययन-3 व द्वितीय पाली में सामान्य अध्ययन-4 का पेपर होगा।
  • 26 सितंबर : ऐच्छिक विषय पेपर-1 व द्वितीय पाली में ऐच्छिक विषय पेपर-2 की परीक्षा होगी।

Must Read

चार दिन चलेगी मुख्य परीक्षा, प्रयागराज, लखनऊ व गाजियाबाद में बनेगा केंद्र