संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने अगले वर्ष की विभिन्न प्रतियोगी एवं भर्ती परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है। यूपीएससी द्वारा जारी एग्जाम कैलेंडर 2021 के मुताबिक सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2021 और भारतीय वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 का संयुक्त आयोजन 27 जून 2021 को किया जाएगा।
इसी प्रकार, एनडीए (1) परीक्षा का 18 अप्रैल को एनडीए (2) का आयोजन 5 सितंबर 2021 को किया जाएगा। साथ ही साथ, आयोग ने आईईएस/आईएसएस, जियो-साइंटिस्ट, इंजीनियरिंग सेवा, सीएमएस परीक्षा और सीएपीएफ (असिस्टेंट कमांडेंट) परीक्षाओं की तिथियों की भी घोषणा कर दी है। यूपीएससी एग्जाम कैलेंडर 2021 को आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, upsc.gov.in या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड किया जा सकता है।